नीमराणा (बहरोड़). मोल्हड़िया गांव में बने होटल हाइवे किंग की तिजोरी से 5 लाख रुपये की चोरी हो गई थी. पुलिस ने इस चोरी का खुलासा करते हुए दो लोगों को उदयपुर से गिरफ्तार किया है.
नीमराणा डीएसपी लोकेश मीना ने बताया कि 8 अक्टूबर को होटल हाइवे किंग में अज्ञात चोरों ने तिजोरी से करीब 5 लाख की चोरी कर ली थी. जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच में जुटा गई. पुलिस को सीसीटीवी देखकर होटल स्टाफ पर शक हुआ. जिसके बाद नीमराणा पुलिस ने टीमें गठित कर होटल के समस्त स्टाफ को लेकर कड़ाई से पूछताछ की. साथ ही एक महीने के अंदर स्टाफ के आने जाने के बारे के जानकारी और मोबाइल लोकेशन खंगाली गई. मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस उदयपुर गई. जिस पर उदयपुर के डीएसपी गिरधारी सिंह की सहायता से आरोपियों को पकड़ लिया गया.