अलवर.जिले की एनईबी थाना पुलिस ने अग्रसेन चौराहे के समीप कृषि उपज मंडी में व्यपारी की दुकान से ग्वार की बोरी चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी 119 बोरी ग्वार बरामद की है. जिसकी कीमत लाखों में आंकी जा रही है. इस मामले में पुलिस ने चोर के साथ ग्वार की खरीद करने वाले व्यापारी को भी गिरफ्तार किया. थानाप्रभारी राजेंद्र मीणा ने बताया कि कृषि उपज मंडी के व्यापारी राम अवतार ने थाने में रिपोर्ट दी थी कि उसकी दुकान के बाहर 1000 ग्वार की बोरियां रखी थी. जिसमें से 119 बोरियों को कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया. इसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
थानाप्रभारी ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि विजय सिंह निवासी शंभु का बास डीग भरतपुर ने कृषि मंडी में आकर अपनी कार से करीब 10-12 चक्कर लगाकर व्यपारी राम अवतार की दुकान से 119 बोरी ग्वार की चोरी की. इसके बाद उसे राकेश मीणा कोठारी का बास मालाखेड़ा के पास रखा. वहीं, राकेश मीणा ने चोरी की 119 बोरी ग्वार को मंडी में आकाश उर्फ सोनू को बेच दिया. इधर, मामले के प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने टीम का गठन किया. पुलिस टीम ने कृषि उपज मंडी में पहुंचकर व्यापारी राकेश मीणा और आकाश उर्फ सोनू को चोरी का माल बेचने और खरीदने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है.