राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: कपासन में लूट के 2 आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद - Chittorgarh News

चित्तौड़गढ़ के कपासन में लूट की वारदात का खुलासा हुआ है. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

robbery arrested in Kapasan  two accused of robbery  चित्तौड़गढ़ न्यूज  कपासन न्यूज  चित्तौड़गढ़ में लूट  Loot in Chittorgarh  Chittorgarh News  crime in Chittorgarh
लूट के 2 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 29, 2021, 6:28 PM IST

कपासन (चित्तौड़गढ़).कपासन पुलिस ने लूट की वारदात का खुलासा किया है. पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त कार, पिस्टलनुमा हथियार और लूट की राशि जब्त की है.

थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत ने घटना का खुलासा करते हुए बताया, 20 मई रात नौ बजे गांव सिंहपुर टोल नाका के पास स्थित किराणे की दुकान पर पिस्टलनुमा हथियार दिखाकर गल्ले में रखे 66 हजार रुपए लूट लिए थे. इस पर पुलिस ने मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया, जिस पर लूट को अंजाम देने वाले दो युवकों की मान्दालदा के जंगलों में छिपे होने की सूचना मिली. इस पर पुलिस ने मान्दलदा जंगल को घेरा और वहां से दो युवकों को डिटेन कर थाने लाए.

यह भी पढ़ें:अलवर में 13 लाख रुपए से भरा ATM उखाड़ ले गए बदमाश

प्रारंभिक पूछताछ पर सिंहपुर टोल नाके के पास 20 मई की रात को दुकान पर बैठे कमरूददीन मुसलमान को लाइटगल पिस्टल नुमा हथियार से डराकर दुकान के गल्ले से राशि लूटकर ले जाने की वारदात कबूल की. घटना में अन्य साथियों के होने की भी पुष्टि की गई. पुलिस टीम ने दोनों युवको से अलग-अलग पूछताछ करने पर आरोपी रफीक ने पूर्व में भी गगंरार क्षेत्र से बैटरियां चोरी करने और भीलवाड़ा में जेब तराशी की वारदात को कबूल किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details