राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: लोन के नाम पर ठगी के दो आरोपी गिरफ्तार, करीब 24 से ज्यादा लोगों को बनाया अपना शिकार - खुशखेड़ा थाना पुलिस

अलवर के भिवाड़ी में बुधवार को खुशखेड़ा थाना पुलिस ने ठगी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों शातिर बदमाशों ने स्थानीय लोगों के जरूरी दस्तावेज लेकर और अंगूठे का निशान लेकर बैंक में लोन दिलवाने के नाम पर खाते खुलवाए और लेनदेन शुरू किया था. जिसकी जानकारी पीड़ितों को नहीं थी. इसके बाद पीड़ितों ने थाने में मामला दर्ज कराया था.

अलवर की खबर, Khushkheda Police Station
लोन के नाम पर ठगी के दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 18, 2020, 9:38 PM IST

भिवाड़ी (अलवर). जिले के भिवाड़ी में खुशखेड़ा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अवैध तरीके से करीब 24 से अधिक लोगों को ठगने के मामले का पर्दाफाश किया है.

थानाधिकारी रमाशंकर ने बताया कि थाना क्षेत्र के निवासी जावेद ने गांव के ही कुछ स्थानीय लोगों के जरूरी दस्तावेज लेकर और अंगूठे का निशान लेकर बैंक में लोन दिलवाने के नाम पर खाते खुलवाए और लेनदेन शुरू किया, लेकिन पीड़ित लोगों के नाम पर ही खातों में ट्रांजेक्सन जारी था जिसकी जानकारी पीड़ित परिवारों को नहीं थी.

लोन के नाम पर ठगी के दो आरोपी गिरफ्तार

वहीं, कुछ दिन बाद जब बैंक से उनके नाम पर खोले गए खाते में लेनदेन की जानकारी मिली तो सभी लोग सकते में पड़ गए और खुशखेड़ा थाने में मामला दर्ज कराया गया. जिस पर खुशखेड़ा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना के दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए खुलासा किया कि ये दोनों शातिर बदमाश सेना की ड्रेस में अपने फोटो ओएलएक्स सहित सोशल मीडिया की अलग-अलग साइटों पर विज्ञापन डालते थे. साथ ही लोगों को ठगने का काम करते थे.

पढ़ें-अलवरः बहरोड़ सरपंच पर फायरिंग का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

वहीं, पुलिस ने पूछताछ में ये भी बताया है कि इन दोनों के अलावा इस पूरे मामले में और भी आरोपी शामिल है. जिनकी तलाश खुशखेड़ा थाना पुलिस कर रही है. वहीं बैंक में खोले गए खातों को लेकर भी पुलिस जांच में जुटी है. दोनों को पुलिस ने पूछताछ करते हुए बुधवार को न्यायालय में पेश कर उन्हें रिमांड पर लिया है. पुलिस को उम्मीद है कि दोनों अपराधियों से और भी कई बड़ी वारदातें खुल सकती हैं. गौरतलब है कि चौपानकी थाना पुलिस ने भी 2 दिनों पहले 4 लाख 44 हजार की नकदी सहित एक स्विफ्ट कार जब्त की थी. आरोपियों को गिरफ्तार कर इसी तरह के घटनाक्रम का पटाक्षेप किया था. जिसमें बड़े खुलासे हुए ठीक उसी तरह से इस मामले में भी कुछ बड़े खुलासे हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details