बहरोड़ (अलवर).पुलिस ने जेनपुरबास निवासी रजत सिंह उर्फ रामफल पुत्र राम सिंह और राकेश पुत्र जगमाल को औद्योगिक क्षेत्र में मारपीट और फायरिंग करने के मामले में गिरफ्तार किया है.
थानाधिकारी विनोद सांखला ने बताया कि जेनपुरबास निवासी भीम सिंह पुत्र हरदयाल सिंह गुर्जर ने पुलिस थाने में गांव के ही दारा सिंह, रामफल, राकेश, मोंटी और अन्य लोगों के खिलाफ उसके और रिश्तेदारों के साथ मारपीट और फायरिंग करने का केस दर्ज कराया था.
यह भी पढ़ें:बालश्रम: पिता नशे की लत पूरी करने के लिए बच्चे से करवा रहा था मजदूरी
शराब के कारोबार को लेकर था विवाद