राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: अंग्रेजी शराब की 16 पेटियों समेत दो आरोपी गिरफ्तार - अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी

अलवर में अवैध शराब तस्करी के रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ के तहत दो आरोपियों को 16 पेटी अग्रेंजी शराब सहित गिरफ्तार किया गया है. जिसके बाद एक बोलरों गाड़ी भी पुलिस की ओर से जप्त किया गया.

अलवर न्यूज, राजस्थान न्यूज, alwar news, rajasthan news
शराब की 16 पेटियों सहित दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 25, 2020, 1:47 PM IST

Updated : Sep 25, 2020, 2:49 PM IST

अलवर. जिले की गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के निर्देश पर पंचायत चुनावों को लेकर अवैध शराब तस्करी के रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया है. इस विशेष अभियान के तहत कार्रवाई हेतु गोविंदगढ़ थाना अधिकारी चन्द्रशेखर शर्मा की नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया है. जिसके तहत दो आरोपियों को 16 पेटी अग्रेजी शराब सहित गिरफ्तार किया गया है, साथ ही एक बोलरो गाड़ी भी पुलिस ने जप्त किया है.

थाना अधिकारी चन्द्रशेखर शर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक गाड़ी में शराब भरकर आ रही हैं. जिस पर पुलिस की ओर से चिमरवाड़ा रोड पर नाकेबंदी कर सरकारी वाहन को गाड़ी के आगे गाड़ी को रोका गया. जिसके बाद पुलिस की ओर से गाड़ी की तलाशी ली गई. जिसमें अंदर बैठे दो व्यक्ति मिले, जिन्होंने पुलिस की ओर से पूछताछ करने पर अपना नाम रामन और दूसरे शख्स ने अपना नाम सोनू सिंह बताया बताया.

पढ़ें:जयपुर में ACB की कार्रवाई, JNV का प्रधानाचार्य 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जिसके बाद पुलिस की ओर से बोलरो की तलाशी लेने पर बीच की सीट पर व पीछे सीट पर व नीचे अंग्रेजी शराब की विभिन्न प्रकार के मार्क की 16 पेटिया मिली. जिनमें McDowells NO.1 पव्वे भरे हुए थे. साथ ही प्रत्येक पेटी में 48 पव्वे रखे थे. आरोपियों की ओर से अवैध रूप से बोलरो गाड़ी में अंग्रेजी शराब परिवहन कर ले जाने पर धारा 19/54-EX. ACT के तहत आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसके बाद पुलिस की ओर बोलरो गाड़ी और अंग्रेजी शराब की 16 पेटी को गोविंदगढ़ पुलिस ने जप्त कर लिया हैं.

Last Updated : Sep 25, 2020, 2:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details