अलवर. जिले की गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के निर्देश पर पंचायत चुनावों को लेकर अवैध शराब तस्करी के रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया है. इस विशेष अभियान के तहत कार्रवाई हेतु गोविंदगढ़ थाना अधिकारी चन्द्रशेखर शर्मा की नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया है. जिसके तहत दो आरोपियों को 16 पेटी अग्रेजी शराब सहित गिरफ्तार किया गया है, साथ ही एक बोलरो गाड़ी भी पुलिस ने जप्त किया है.
थाना अधिकारी चन्द्रशेखर शर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक गाड़ी में शराब भरकर आ रही हैं. जिस पर पुलिस की ओर से चिमरवाड़ा रोड पर नाकेबंदी कर सरकारी वाहन को गाड़ी के आगे गाड़ी को रोका गया. जिसके बाद पुलिस की ओर से गाड़ी की तलाशी ली गई. जिसमें अंदर बैठे दो व्यक्ति मिले, जिन्होंने पुलिस की ओर से पूछताछ करने पर अपना नाम रामन और दूसरे शख्स ने अपना नाम सोनू सिंह बताया बताया.