बहरोड़ (अलवर).पुलिस ने 24 घंटे में के अंदर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. मामले को लेकर नींमराणा एडिश्नल एसपी सिद्धान्त शर्मा ने बताया कि इस मामले में 22 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई थी. विधायक के व्हाट्सएप नंबर पर आरोपियों ने 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी और पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी. पुलिस ने रिपोर्ट में दिए गए मोबाइल नंबरों के आधार पर उन्हें ट्रेस किया और सीडीआर का विश्लेषण करने के बाद आरोपियों को चिन्हित कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस के मुताबिक, इस मामले में भरतपुर जिले के पथेना निवासी विष्णु शर्मा पुत्र दिनेश शर्मा जिसकी उम्र 18 साल है राजधानी जयपुर के शास्त्री नगर से गिरफ्तार किया गया है. वहीं भरतपुर के उच्चेन का रहने वाला प्रदीप पुत्र नारायण छिपा जिसकी उम्र 20 साल है उसे भी गिरफ्तार किया गया है. आरोपी विष्णु के खिलाफ करीब दो दर्जन मामले पहले से ही दर्ज हैं, जिसमें चोरी, हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट के मुकदमें भी शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि इस घटना में तलाशी के दौरान प्रयुक्त मोबाइल को जप्त कर लिया गया है.