रामगढ़ (अलवर). जिले में सोशल मीडिया पर लोगों से अश्लील वीडियो चैट कर उनके वीडियो बनाकर उनसे रुपये ऐंठने का मामला सामने आया है. इस संबंध में रामगढ़ थाना पुलिस ने दो शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. वहीं, इन दोनों बदमाशों के पास से दो मोबाइल, एक बोलेरो गाड़ी जब्त की गई है.
बता दें कि सोशल मीडिया पर बढ़ते साइबर क्राइम पर अकुंश लगाने के लिए एसपी तेजस्विनी गौतम एवं एडिशनल एसपी शिवलाल बेरवा के निर्देशन पर कार्रवाई की गई. यह कार्रवाई डीएसपी दीपक शर्मा के सुपर विजन में थानाधिकारी सज्जन कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर हुई.
इसके बाद कांस्टेबल पवन कुमार द्वारा बोगस ग्राहक बनकर सोशल मीडिया पर लड़की की फोटो ऐड कर फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों को ब्लैकमेल कर पैसा ऐंठने गिरोह से फर्जी चैटिंग की गई. इस पर गिरोह के युवक द्वारा लड़की बन लड़कियों के नग्न फोटो दिखाते हुए चैटिंग कर दूसरे मोबाइल से विडियो बना ब्लैकमेल करने के उद्देश्य से खाते में पैसे डालने का दबाव बनाया गया.