राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रामगढ़: सोशल मीडिया पर अश्लील चैटिंग कर रुपये ऐंठने वाले दो शातिर गिरफ्तार - डीएसपी दीपक शर्मा

अलवर जिले के रामगढ़ थाना पुलिस ने शुक्रवार को साइबर क्राइम के अंतर्गत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि ये आरोपी सोशल मीडिया पर लोगों से अश्लील वीडियो चैट कर उनके वीडियो बनाकर उनसे रुपये ऐंठते थे.

अलवर समाचार, alwar news
अश्लील चैटिंग कर रुपए ऐंठने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 28, 2020, 8:41 PM IST

रामगढ़ (अलवर). जिले में सोशल मीडिया पर लोगों से अश्लील वीडियो चैट कर उनके वीडियो बनाकर उनसे रुपये ऐंठने का मामला सामने आया है. इस संबंध में रामगढ़ थाना पुलिस ने दो शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. वहीं, इन दोनों बदमाशों के पास से दो मोबाइल, एक बोलेरो गाड़ी जब्त की गई है.

अश्लील चैटिंग कर रुपए ऐंठने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि सोशल मीडिया पर बढ़ते साइबर क्राइम पर अकुंश लगाने के लिए एसपी तेजस्विनी गौतम एवं एडिशनल एसपी शिवलाल बेरवा के निर्देशन पर कार्रवाई की गई. यह कार्रवाई डीएसपी दीपक शर्मा के सुपर विजन में थानाधिकारी सज्जन कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर हुई.

इसके बाद कांस्टेबल पवन कुमार द्वारा बोगस ग्राहक बनकर सोशल मीडिया पर लड़की की फोटो ऐड कर फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों को ब्लैकमेल कर पैसा ऐंठने गिरोह से फर्जी चैटिंग की गई. इस पर गिरोह के युवक द्वारा लड़की बन लड़कियों के नग्न फोटो दिखाते हुए चैटिंग कर दूसरे मोबाइल से विडियो बना ब्लैकमेल करने के उद्देश्य‌ से खाते में पैसे डालने का दबाव बनाया गया.

पढ़ें-भिवाड़ी : छप्परपोश घर में 13 कट्टे अमोनियम सहित अन्य विस्फोटक पदार्थ जब्त, आरोपी फरार

इस पर कांस्टेबल पवन द्वारा आरोपी के खाते 500 रुपये डलवाए जाने पर अपराधी युवकों द्वारा मोटी रकम की मांग की गई. मांग पूरी नहीं करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई. इधर, पुलिस टीम द्वारा अलवर साइबर सेल के सहयोग से भरतपुर जिला अंतर्गत नगर थाना क्षेत्र के बलराका गांव निवासी इकबाल पुत्र फजरु और साहुल पुत्र इसाक को गिरफ्तार कर लिया गया.

वहीं, पुलिस ने अपराधियों के कब्जे से दो एंड्रायड मोबाइल और एक बोलेरो गाड़ी जब्त की गई है. अपराधियों के मोबाइल चैटिंग की जांच में अनेक युवतियों के अश्लील फोटो और चैटिंग कर ठगी के सबूत मिले हैं. थानाधिकारी सज्जन कुमार ने बताया कि साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए रामगढ़ थाना पुलिस की एक महीने में यह चौथी कार्रवाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details