अलवर. जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक फरार है. यह दोनों शातिर एक सप्ताह में 14 लाख रुपए से अधिक की ठगी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. लक्ष्मणगढ़ के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को ठगी की सूचना दी थी जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और गैंग का खुलासा किया. पुलिस मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है.
लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस को पिछले 30 मई को आशीष पुत्र रमेश सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. आशीष ने बताया कि असलम पुत्र अनवर निवासी लक्ष्मणगढ़ से उसकी दोस्ती हो गई थी. उसके कुछ दिन बाद असलम ने उसके फोन पर कॉल कर कहा कि उसका खाता बंद हो गया है और और उसे पैसों की जरूरत है. उसने कहा कि तुम अपना एटीएम कार्ड का पिन नंबर मुझे दे दो, उसमें पैसे डलवाने हैं. काम होने पर एटीएम कार्ड वापस देने की बात कही.
पढ़े-खुद को पुलिस कमिश्नर बताकर ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार
कुछ दिन बाद जब एटीएम कार्ड मांगा तो आनाकानी करने लगा. एटीएम कार्ड लेने लक्ष्मणगढ़ आया तो उसने आशीष को बताया कि ऑनलाइन धोखाधड़ी के काम में एटीएम दिया हुआ है. एटीएम वापस मांगने पर फर्जी मामलों में फंसाते हुए उसे पुलिस को सूचना देने की धमकी दी. आशीष ने बताया कि असलम ने मारपीट कर पर्स छीनकर उसमें रखे चार अन्य एटीएम कार्ड भी छीन लिए. पुलिस ने शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की.