राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: पड़ोसी पर जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार - killing a neighbor

अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम की ओर से पेंडिंग मुकदमों में वांछित चल रहे मुलाजिमों के गिरफ्तारी का धरपकड़ अभियान शुरू किया है. इसी अभियान के तहत अलवर शहर के एनईबी थाना पुलिस ने एक परिवार पर जानलेवा हमला करने के मामले में फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Two accused arrested,पुलिस की गिरफ्त में बदमाश
अलवर में दो बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Dec 9, 2020, 1:02 PM IST

अलवर. पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम की ओर से पेंडिंग मुकदमों में वांछित चल रहे मुलाजिमों के गिरफ्तारी का धरपकड़ अभियान शुरू किया है. इसी अभियान के तहत अलवर शहर के एनईबी थाना पुलिस ने एक परिवार पर जानलेवा हमला करने के मामले में फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

अलवर में दो बदमाश गिरफ्तार

शहर के एनईबी थाना अधिकारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि परिवादी जनता कॉलोनी बेलाका निवासी शशि नरूका ने 9 नवंबर 2020 को थाने में आकर रिपोर्ट दी कि पकड़े गए दोनों आरोपी शराब पीकर उनके घर में घुसे और पहले छेड़खानी बदतमीजी की उसके बाद लाठी-डंडों और पत्थरों से मारपीट कर उनके ऊपर जानलेवा हमला किया.

यह भी पढ़े:पंचायत चुनाव में बेटे की हार पर अर्जुन राम मेघवाल ने साधी चुप्पी, कहा- जनता का निर्णय शिरोधार्य

पीड़ित ने कहा कि यह हमारे पड़ोस में ही सामने के मकान पर रहते हैं और ये पड़ोसी आए दिन कॉलोनी में दारू पीकर उत्पात मचाते हैं. जिससे आसपास के सभी पड़ोसी भी परेशान है. इस पर हत्या के प्रयास का मामला सामने आने के बाद टीम का गठन किया गया. टीम ने मुखबीर के जरिए आरोपी सियाराम पेंड़का थाना नगर और दूसरा आरोपी शिवराम निवासी तसई थाना कठूमर को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पहले एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details