भिवाड़ी (अलवर). क्षेत्र की फूलबाग थाना पुलिस ने गत वर्ष अगस्त माह में मेल आईडी फेककर 10 लाख रुपए पार किए जाने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी खाताधारक बताए जा रहे हैं, जिनके खाते में अलग-अलग ट्रांजैक्शन के माध्यम से 10 लाख रुपए भेजे गए. पुलिस ने दोनों खाताधारकों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है.
बता दें की यह वारदात अगस्त 2020 में उद्योग इकाई अरविंद प्रेस केप्स की ईमेल आईडी हैक कर की गई थी. जिसके सहायक प्रबंधक दिनेश कुमार शुक्ला ने 1 सितम्बर 2020 को फूलबाग थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने खाता धारक सौरभ सेठी को तिलक नगर, मनप्रीत सिंह को आदर्श नगर दिल्ली से गिरफ्तार कर कब्जे से पांच लाख रुपये बरामद किए है.