राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीजेपी नेता पर हमले के मामले में फरार चल रहे 2 आरोपी गिरफ्तार - Behror News

बीजेपी नेता मोहित यादव पर 27 जनवरी को अलवर से बहरोड़ आते समय आधा दर्जन से अधिक लोगों की ओर से जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी नीरज यादव और धर्मेंद्र उर्फ लेडा को गिरफ्तार किया है.

बीजेपी नेता पर हमला  बहरोड़ न्यूज  अलवर न्यूज  क्राइम न्यूज  अलवर में क्राइम  crime in alwar  crime news  alwar news  Behror News  attack on bjp leader
बीजेपी नेता मोहित यादव

By

Published : Jun 2, 2021, 10:09 PM IST

बहरोड़ (अलवर).बीजेपी नेता मोहित यादव पर 27 जनवरी को अलवर से बहरोड़ आते समय जानलेवा हमले मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी नीरज यादव और धर्मेंद्र उर्फ लेडा को बुधवार को गिरफ्तार किया है. मामले की जांच कर रहे एडिश्नल एसपी सतीश यादव ने बताया, बीजेपी के पूर्व मंत्री डॉ. जसवंत यादव के बेटे मोहित यादव पर 27 जनवरी को बहरोड़ के बर्डोद स्थित नालपुर गांव के समीप दो गाड़ियों को आगे लगाकर मोहित यादव पर हथियार बंद बदमाशों ने हमला कर दिया था.

बता दें, हमले में बीजेपी नेता मोहित यादव गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके बाद पुलिस ने 10 से अधिक लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज किया था. पुलिस इससे पहले सात लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. जबकि हमलावर नीरज यादव दहमी और धर्मेंद्र उर्फ लेढा फरार चल रहे थे. पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है.

यह भी पढ़ें:करौली में मुकदमे की पैरवी करने पर वकील को परिवार सहित जान से मारने की धमकी

बता दें, पकड़े गए सभी आरोपी बहरोड़ विधायक बलजीत यादव समर्थक हैं. बहरोड़ विधायक बलजीत यादव और बीजेपी नेता पूर्व मंत्री डॉ. जसवंत सिंह यादव व मोहित यादव के बीच एक दूसरे पर कई बार आरोप-प्रत्यारोप लगा चुके थे. उसके बाद आपसी रंजिश के चलते ये हमला हुआ था, जिसके बाद मामला सीबीसीआईडी में चला गया था. पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details