बहरोड़ (अलवर).बीजेपी नेता मोहित यादव पर 27 जनवरी को अलवर से बहरोड़ आते समय जानलेवा हमले मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी नीरज यादव और धर्मेंद्र उर्फ लेडा को बुधवार को गिरफ्तार किया है. मामले की जांच कर रहे एडिश्नल एसपी सतीश यादव ने बताया, बीजेपी के पूर्व मंत्री डॉ. जसवंत यादव के बेटे मोहित यादव पर 27 जनवरी को बहरोड़ के बर्डोद स्थित नालपुर गांव के समीप दो गाड़ियों को आगे लगाकर मोहित यादव पर हथियार बंद बदमाशों ने हमला कर दिया था.
बता दें, हमले में बीजेपी नेता मोहित यादव गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके बाद पुलिस ने 10 से अधिक लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज किया था. पुलिस इससे पहले सात लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. जबकि हमलावर नीरज यादव दहमी और धर्मेंद्र उर्फ लेढा फरार चल रहे थे. पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है.