बहरोड़ (अलवर). दिल्ली-जयपुर हाइवे पर बहरोड़ के आरटीओ ऑफिस के पास शनिवार की देर रात तेज गति से आ रहे ट्रक ने आगे चल रही केन्ट्रा गाड़ी को टक्कर मार दी. जिसके बाद केन्ट्रा गाड़ी सड़क पर दो बार पलटी और आगे जा रहे ट्रक से भिड़ गई. इस हादसे में केंट्रा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और चालक गाड़ी में फंस गया.
दिल्ली-जयपुर हाइवे पर बहरोड़ के आरटीओ ऑफिस के पास हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद उन्होंने बहुत मुश्किलों के बाद चालक को बाहर निकाला. इस दौरान हाइवे पर जाम लग गया. करीब एक घंटे बाद जाम को खुलवाकर यातायात सुचारू रूप से चालू करवाया गया.
यह भी पढ़ें.शाहबाद में प्लास्टिक और लोहे की पाइप के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक