बहरोड़ (अलवर). अलवर-बहरोड़ मार्ग पर रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर हो गई. हादसा शुक्रवार की दोपहर को हुआ. जिसमें एक दर्जन सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई. सभी घायलों को बहरोड़ के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि अलवर की तरफ से आ रहे ट्रक ने ओवरटेक करने के दौरान सामने से आ रही रोडवेज बस को टक्कर मार दी. हादसे में रोडवेज की आगे की बॉडी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.
ट्रक द्वारा ओवरटेक करने के दौरान हुआ हादसा पढ़ें:शर्मनाकः बेटी हुई तो अस्पताल में छोड़कर चली गई मां...बोली- मुझे बेटा चाहिए
हादसे में बस चालक का पैर टूट गया है. तो वहीं दर्जन भर सवारियों को भी चोटें आई हैं. जिनका इलाज जारी है. थाना प्रभारी विनोद सांखला ने बताया कि फोन पर उनको सूचना मिली थी कि बहरोड़ -अलवर मार्ग पर रोडवेज और ट्रक की टक्कर हो गई है. यह हादसा कल्याणपुरा गांव के पास हुआ. जिसके बाद पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती करवाया.
बताया जा रहा है कि अलवर से बहरोड़ की और एक ट्रक जा रहा था. ट्रक ड्राइवर ने ओवरटेक करने की कोशिश की तभी सामने से आ रही रोडवेज बस से ट्रक की टक्कर हो गई. हादसे के बाद कुछ देर के लिए अलवर-बहरोड़ सड़क मार्ग पर जाम लग गया. जिसको पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खुलवाया.