अलवर. कश्मीर में लगातार ट्रक ड्राइवर सहित अन्य लोगों पर हो रहे हमले को लेकर शुक्रवार को डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि जिस तरह से ये घटनाएं हो रही है, यह निंदनीय है. साथ ही जिस तरह से वहां बाहरी लोगों को टारगेट किया जा रहा है यह पूरी तरीके से गलत है.
साथ ही पायलट ने कहा कि जिस तरह से वहां लोगों को टारगेट किया जा रहा है. इससे साफ है कि कश्मीर में हालात सुधार से कोसों दूर है. उन्होंने कहा कि कश्मीर को लेकर जो वादे और दावे किए जा रहे हैं. वह वास्तविकता से काफी परे है. इसलिए कश्मीर में एक शांति का प्रोसेस शुरू होना चाहिए. जिससे वहां के लोग सुकून में जी सकें. इस तरह की घटनाओं के माध्यम से लोगों के दिल में आतंक का माहौल पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है.