बानसूर (अलवर). बानसूर थाने पर एक लीज धारक के ट्रक को रोककर ट्रक में तोड़फोड़ तथा ट्रक चालक को बंधक बनाने का मामला सामने आया (Truck driver kidnaped in Alwar) है. वहीं उनकी बातचीत का ऑडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है.
बानसूर पुलिस उप अधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि बानसूर थाने पर परिवादी मुखराज ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि वह धर्म कांटे पर पत्थर से भरा ट्रक लेकर जा रहा था. उसी समय एक सफेद कलर की गाड़ी आई. उसने ट्रक रोकने के लिए कहा. ट्रक चालक ने गाड़ी रोक दी. उसने गाड़ी का फाटक खोल कर गाड़ी की चाबी निकाल ली और चालक को जबरदस्ती नीचे उतार दिया. चालक का आरोप है कि धमकाने वाले ने कहा कि वह पंचायत समिति प्रधान पति सुभाष यादव है. उसने जबरन अपहरण करते हुए अपनी गाड़ी में डालकर अपने साथ ले गया. पैसे नहीं देने पर गाड़ी में तोड़फोड़ की धमकी दी.
क्या है ट्रक चालक को बंधक बनाने का मामला, क्यों जुड़ा प्रधान पति का नाम पढ़ें:सीकर: नीमकाथाना में ट्रेलर चालक को बंधक बनाकर लूट
आरोप है कि सुभाष यादव ने ड्राइवर को भी धमकी दी. इसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ट्रक चालक का आरोप है कि सुभाष उसे सूनसान जगह ले गया. वहां एक स्कूटी सवार के साथ बिठाया और दूर जंगल में छोड़ दिया. इसके पश्चात चालक ने कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी. थाने से फोन आया तथा मैंने सुबह इसकी सूचना बानसूर पुलिस को दी. वहीं पुलिस ने परिवादी की शिकायत लेकर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें:बदमाशों का दुस्साहस: पहले चालक को बंधक बना खेत में पटका, फिर ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर हो गए फरार
बानसूर पुलिस उपाधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा का कहना है कि सरकारी लीज धारक और ग्रामीणों के बीच में पहले से विवाद चलता आ रहा है. मामला जब पुलिस के सामने आया तो पुलिस मौके पर पहुंची. कानूनी कार्रवाई की गई. यह मामला भी मेरे संज्ञान में आया है. अगर इसमें किसी भी प्रकार का अपराध हुआ है, तो निश्चित ही मामला दर्ज किया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी.