बानसूर (अलवर). कस्बे में लॉकडाउन के दौरान एक ट्रक ड्राइवर को बेहरहमी से पीटने का मामला सामने आया है. मामला बानसूर के नारायणपुर रोड का है.
बानसूर में एक ट्रक ड्राइवर को बेरहमी से पीटने का मामला दरअसल कस्बे में उपखंड अधिकारी राकेश मीणा के द्वारा लगाए गए सीडीएस के कार्यकर्ता और एनसीसी कैडेट्स ने बेवजह ट्रक ड्राइवर को मुर्गा बनाकर इतना पीटा कि पिटाई में ट्रक ड्राइवर का हाथ फैक्चर हो गया.
पीड़ित ने बताया कि वह कृषि संबंधी सामान लेकर बानसूर आया था. इस दौरान सीडीएस और एनसीसी के कार्यकर्ताओं ने ट्रक ड्राइवर को रोककर उसके साथ मारपीट कर दी. जिसकी शिकायत बानसूर उपखंड अधिकारी को की है और न्याय की गुहार लगाई है.
यह भी पढ़ें-लॉकडाउन 2.0: प्रदेश में फिर घुलने लगा है हवा में जहर, प्रदूषण नियंत्रण मंडल चिंतित
गौरतलब है कि 5 दिन पहले भी एनसीसी कार्यकर्ताओं ने बालावास निवासी एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट कर दी थी. कस्बे वासियों ने बताया कि एनसीसी तथा सीडीएस कार्यकर्ता जबरन लोगों से जुर्माना वसूल कर रहे हैं.