राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर ट्रक ने इनोवा गाड़ी को मारी टक्कर, चालक घायल - बहरोड़ में ट्रक ने इनोवा को मारी टक्कर

बहरोड़ में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर एक ट्रक ने इनोवा गाड़ी को टक्कर मार दी, जिसमें इनोवा गाड़ी के चालक घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल ले जाया गया. वहीं इनोवा गाड़ी का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.

Alwar news, road acident on Delhi-Jaipu
दिल्ली-जयपुर हाईवे पर ट्रक ने इनोवा को मारी टक्कर

By

Published : May 19, 2020, 4:02 PM IST

बहरोड़ (अलवर). दिल्ली-जयपुर हाईवे पर ट्रक ने आगे चल रही एक इनोवा गाड़ी को टक्कर मार दी, जिसमें इनोवा गाड़ी के चालक घायल हो गए हैं, जिसे अस्पताल लाया गया. वहीं हादसे में इनोवा का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. हादसे की सूचना नीमराणा पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने दोनों गाड़ियों को पुलिस थाना लाया.

यह भी पढ़ें-नर्सिंग भर्ती में खाली छोड़े गए 11 हजार 233 पदों को भरने की मांग, मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री को लिखा पत्र

गाड़ी में सवार मनोज ने बताया कि वे लोग देहरादून से जोधपुर जा रहे थे. जैसे ही नीमराणा क्रॉस किया वैसे ही पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में गाड़ी का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.

यह भी पढ़ें-राजस्थान से मजदूरों को भेजने के लिए किसी भी तरह से बाध्य नहीं किया जा रहा : जोशी

इस हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस ने दोनों गाड़ियों को पुलिस थाना लाया. वहीं इनोवा गाड़ी चालक के द्वारा ट्रक के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज करवाने की बात कही जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details