बहरोड़ (अलवर).शनिवार को बहरोड़ उपखण्ड के निम्भोर गांव में बनी पुलिस चौकी के पास खड़े ट्रक में अज्ञात कारणों से आग लग जाने से हड़कंप मच गया. ट्रक के आग लगने की सूचना लगते ही पुलिस चौकी के स्टाफ ने ट्रक में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया.
वहीं घटना की जानकारी बहरोड़ दमकल को दी गई, जहां मौके पर पहुंची दमकल ने ट्रक में लगी आग को बड़ी मशक्कत के बाद बुझाया. वहीं पुलिस चौकी के पास बाजरे की कड़बी लगी होने से ग्रामीणों ने कड़बी पर पहले ही पानी डाल दिया ताकि, कड़बी आग ना पकड़ सके.