रामगढ़ (अलवर).जिले केरामगढ़ थाना क्षेत्र में एक ट्रक में आग लगने से चार बच्चे झुलस गए थे. जिनमें से तीन बच्चों की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. वहीं जयपुर में चौथे बच्चे शाहरुख की भी मौत हो गई है. शनिवार को चारों बच्चे खेल-खेल में ट्रक में चढ़ गये थे, फिर अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने आनन-फानन में आग बुझाकर बच्चों को बाहर निकाला, लेकिन तीन बच्चों की शनिवार रात को ही मौत हो गई. जबकि चौथे बच्चे ने रविवार को दम तोड़ दिया. मरने वाले बच्चों में शाहरुख (11), अजान (8), अजीम खान (6) और अमान खान (7) हैं. चारों बच्चे एक ही परिवार के थे.
अलवर में बच्चों की जलने से मौत कैसे हुआ हादसा
गोविंदगढ थाना क्षेत्र का बारोली गांव का अनवर शनिवार को दिल्ली से ट्रक खाली कर अपने घर जाते समय रास्ते में चौमा गांव अपने ससुराल आ गया. यहां रोड पर ट्रक खड़ा कर अपने ससुराल चला गया. पीछे से ससुराल पक्ष के लोगों के चार बच्चे ट्रक में खेलने के लिए चढ़ गए. कुछ समय बाद पड़ोस में रहने वाले युवक ने ट्रक में आग लगती देख शोर मचाया और लोग आग बुझाने में जुट गए. इसी बीच पता चला कि ट्रक में बच्चे भी हैं. जिसके बाद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद जलते ट्रक में से चार बच्चों को बाहर निकाला और तुरंत अलवर ले जाया गया.
चारोंं बच्चों को अलवर ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को जयपुर रेफर कर दिया. जिनमें से 3 बच्चों ने शनिवार रात को ही दम तोड़ दिया था. वहीं चौथे बच्चे शाहरुख की रविवार को मौत हो गई.
रानीवाड़ा के निकटवर्ती रेलवे अंडरब्रिज रानीवाड़ा खुर्द के पास एक युवती ने मालगाड़ी के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया. सूचना मिलने पर रानीवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रख दिया है. युवती रानीवाड़ा कलां की बताई जा रही है.