अलवर. देश आजाद हो चुका है, लेकिन देश में अब भी सूदखोर लोगों से कई गुना अधिक ब्याज वसूल रहे हैं. गांव के साथ ही शहरी क्षेत्रों में भी ब्याज पर पैसे देने और उसके बदले कई गुना अधिक ब्याज वसूलने का खेल धड़ल्ले से चल रहा है. अलवर के मालाखेड़ा में एक बुजुर्ग ने सूदखोरों से परेशान होकर खुदकुशी कर ली. बताया गया कि अलवर के मालाखेड़ा निवासी एक 60 वर्षीय बुर्जुग सूदखोरों से परेशान थे. ऐसे में उन्होंने खुदकुशी की कोशिश की, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में सरकारी अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान बुर्जुग ने दम तोड़ दिया. वहीं, परिजनों ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
मृतक पूरणमल जागिड़ के बेटे मंगतूराम ने बताया कि पूरणमल ने गांव के ही एक पप्पू मीणा से ब्याज पर करीब 10 से 20 हजार रुपए उधार लिए हुए थे. जिसे कई गुना ब्याज जोड़कर 40 से 50 हजार रुपए दे भी दिए थे. बावजूद इसके पप्पू मीणा रुपए की मांग को लेकर उन्हें अक्सर परेशान कर रहा था. आरोपी आए दिन घर आकर अभद्र व्यवहार व गाली गलौज किया करता था.