राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: ट्रोला चालक ने घर की दीवार में घुसाया ट्रोला, कोई जनहानि नहीं - rajasthan news

अलवर के मुण्डावर में मंगलवार को एक ट्र्रोला चालक ने नशे की हालत में एक घर की दीवार में ट्रोला घुसा दिया. जिससे मकान की दीवार छतिग्रस्त हो गई. पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस ट्रोला चालक को नशे की हालत में थाने लेकर गई.

alwar news, अलवर की खबर
नशे की हालत में घर की दीवार में घुसाया ट्रोला

By

Published : Apr 14, 2020, 9:16 PM IST

मुण्डावर (अलवर). क्षेत्र के गांव रैनागिरी में मुण्डावर-ततारपुर-अलवर सड़क मार्ग पर शराब के नशे में धुत्त ट्रोला चालक ने तेज गति से ट्रोला चलाकर एक मकान की दीवार में घुसा दिया. जिससे मकान की दीवार छतिग्रस्त हो गई.

नशे की हालत में घर की दीवार में घुसाया ट्रोला

प्रत्यक्षदर्शि अजय कुमार ने बताया कि लॉकडाउन के चलते वो अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर में बैठे थे. इस दौरान मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे तेज धमाके की आवाज सुनकर बाहर आए तो उसके घर के सामने चाचा के मकान के मुख्य दरवाजे की दीवार में ट्रोला घुसा हुआ था और दीवार छतिग्रस्त हो गई थी.

पढ़ें-कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, कई घंटों की मशक्कत के बाद पाया गया काबू

जानकारी के अनुसार चालक समीपवर्ती गांव पेहल निवासी नरेन्द्र कुमार पुत्र गिरधारी राजपूत कुछ देर पहले ही पेहल गांव की ओर से मुण्डावर की ओर ट्रोला लेकर गया था. थोड़ी देर बाद इसने वापस आकर शराब के नशे में ट्रोले को दीवार में घुसा दिया. लोगों ने बताया कि चालक ने शराब के नशे में तेज गति से और लापरवाही से ट्रोला चलाकर घर की दीवार में घुसा दिया जिससे मकान की दीवार छतिग्रस्त हो गई. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. लोगों ने बताया कि घटना की सूचना 100 नंबर पर दी, लेकिन करीब ढेड़ घंटे बाद मौके पर पुलिस पहुंची और नशे की हालत में चालक को थाने ले गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details