अलवर.प्रदेश की गहलोत सरकार की ओर से जलियांवाला बाग दिवस के अवसर पर 'स्वतंत्रता संग्राम एवं हमारे युवा' विषय पर मंगलवार को कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से युवाओं को संबोधित किया. उन्होंने गांधी जी के विचारों को अपने जीवन में उतारने की बात कही.
पढ़ें- युवा पीढ़ी लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए वैचारिक आंदोलन तैयार करें: CM अशोक गहलोत
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि आज हमारा देश ऐसे मोड़ पर आ गया है, जब शासन को संचालित करने वाली अधिकतर संस्थाओं के दबाव में होने की बात कही जा रही है. संवैधानिक संस्थाओं को ठीक से काम करने की आजादी देने का माहौल तैयार करना युवा पीढ़ी का कर्तव्य है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि ब्रिटिश साम्राज्य के चंगुल से भारत की आजादी के आंदोलन का इतिहास हमारे सामने है, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया और कुर्बानी दी. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी, सरदार पटेल, मौलाना आजाद, बाबा साहेब अंबेडकर, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आदि नेताओं के अनुकरण में लाखों युवाओं ने इसमें भागीदारी निभाई.
जिला सह संयोजक हिमांशु शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों सहित कई जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया. जिले में अन्य जगहों पर भी कार्यक्रम आयोजित कर जलियांवाला बाग शहीदों को नमन किया गया. शर्मा ने कहा कि जलियांवाला बाग अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के पास का एक छोटा सा बगीचा है, जहां 13 अप्रैल 1919 को ब्रिगेडियर जनरल रेजीनाल्ड एडवर्ड डायर के नेतृत्व में अंग्रेजी फौज ने गोलियां चला कर निहत्थे बुजुर्ग, बच्चों, महिलाओं, सहित सैकड़ों लोगों को मार डाला था और हजारों लोगों को घायल कर दिया था.