अलवर.पुलिस शहीद दिवस के मौके पर सोमवार को अलवर पुलिस लाइन में शहीदों को नमन किया गया. इस मौके पर कई कार्यक्रम हुए तो वहीं कार्यक्रम में शहीदों के परिजन और रिटायर पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ने अलवर के शहीद पुलिसकर्मियों को नमन करते हुए उनकी गाथा अन्य पुलिसकर्मियों के सामने रखी.
बता दें कि 21 अक्टूबर 1959 को चीन की सीमा पर पुलिसकर्मी शहीद हुए थे. उसके बाद से लगातार हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस शहीद दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर अलवर की पुलिस लाइन में कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस परेड से हुई. उसके बाद पुलिसकर्मियों ने सलामी कार्यक्रम किया. इस मौके पर वृक्षारोपण और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में अलवर के वरिष्ठ पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर शहीद पुलिसकर्मियों के परिजन भी मौजूद रहें. पुलिस अधीक्षक ने शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को सम्मानित किया और शहीदों को याद किया.