राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस शहीद दिवस के मौके पर अलवर पुलिस लाइन में शहीदों को किया गया नमन - रक्तदान शिविर का आयोजन

अलवर में पुलिस शहीद दिवस पर वृक्षारोपण और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर वरिष्ठ पुलिसकर्मी के साथ पुलिसकर्मियों के परिजन भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया गया.

alwar news, tribute paid to Martyrs, पुलिस शहीद दिवस, रक्तदान शिविर

By

Published : Oct 21, 2019, 8:21 PM IST

अलवर.पुलिस शहीद दिवस के मौके पर सोमवार को अलवर पुलिस लाइन में शहीदों को नमन किया गया. इस मौके पर कई कार्यक्रम हुए तो वहीं कार्यक्रम में शहीदों के परिजन और रिटायर पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ने अलवर के शहीद पुलिसकर्मियों को नमन करते हुए उनकी गाथा अन्य पुलिसकर्मियों के सामने रखी.

अलवर में पुलिस शहीद दिवस पर शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित

बता दें कि 21 अक्टूबर 1959 को चीन की सीमा पर पुलिसकर्मी शहीद हुए थे. उसके बाद से लगातार हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस शहीद दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर अलवर की पुलिस लाइन में कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस परेड से हुई. उसके बाद पुलिसकर्मियों ने सलामी कार्यक्रम किया. इस मौके पर वृक्षारोपण और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम में अलवर के वरिष्ठ पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर शहीद पुलिसकर्मियों के परिजन भी मौजूद रहें. पुलिस अधीक्षक ने शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को सम्मानित किया और शहीदों को याद किया.

यह भी पढ़ें. अलवर के अस्पतालों में सफाई कर्मी और कंप्यूटर ऑपरेटर्स ने किया कार्य बहिष्कार

वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों और वरिष्ठ पुलिसकर्मियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए एक अतिरिक्त बैठक बुलाने का फैसला लिया गया है. जिसमें सभी समस्याओं का समाधान करने पर फैसला लिया जाएगा. वहीं शहीदों के परिजनों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए विभाग की तरफ से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ने अलवर के शहीद पुलिसकर्मियों को नमन करते हुए उनकी गाथा अन्य पुलिसकर्मियों के सामने रखी. साथ ही उनसे प्रेरणा लेते हुए जीवन में आगे बढ़ने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details