राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Delhi Mumbai Expressway एक्सप्रेस वे पर इलाज की होगी सुविधा तो रेस्ट एरिया में होगी डेस्टिनेशन वेडिंग - Etv Bharat Rajasthan News

प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करेंगे (Modi will inaugurate the Delhi Mumbai Expressway). 12 फरवरी को शुरू हो रहे एक्सप्रेस वे पर ट्रॉमा सेंटर की सुविधा मिलेगी, साथ ही इस एक्सप्रेस वे को डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए भी तैयार किया जा रहा है.

Treatment facility on Delhi Mumbai Expressway
एक्सप्रेस वे पर इलाज की होगी सुविधा

By

Published : Feb 8, 2023, 2:12 PM IST

Updated : Feb 8, 2023, 2:40 PM IST

एक्सप्रेस वे पर इलाज की होगी सुविधा

अलवर.दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर सफर करने वाले लोगों को सभी आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी. आमतौर पर हाईवे एक्सप्रेस वे पर हादसे के बाद मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पाता है, लेकिन दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर लोगों को समय पर इलाज मिलेगा. एक्सप्रेस वे पर रेस्ट एरिया के साथ आधुनिक ट्रॉमा सेंटर की व्यवस्था रहेगी. साथ ही एक्सप्रेस वे के रेस्ट एरिया को डेस्टिनेशन वेडिंग जैसे कार्यक्रम के लिए तैयार किया जा रहा है. एनएचएआई के अधिकारी एक्सप्रेस वे को फाइनल टच देने में लगे हुए हैं. रात दिन पेंट सहित अन्य जरूरी कार्य चल रहे हैं. सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी व पीयूष गोयल ने अलवर व दौसा इंटरचेंज की फोटो शेयर करते हुए जल्द ही एक्सप्रेस वे के शुरू होने की बात कही.

ये सुविधाएं मिलेंगी - 12 फरवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करेंगे. दौसा में नरेंद्र मोदी का एक कार्यक्रम है. यहां से एक्सप्रेस वे को देश के सुपुर्द करेंगे. इस एक्सप्रेस वे पर लोगों को सभी आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी. सफर के दौरान मौसम का अलर्ट, वाहन की स्पीड, रेस्ट एरिया में भोजन सहित अन्य व्यवस्थाएं रहेंगी. सफर के दौरान जाम, एक्सप्रेस वे पर फ्रॉड, मौसम सहित अन्य जानकारियां भी अलर्ट के रूप में लोगों को दी जाएंगी. एक्सप्रेस वे पर चलते समय रुकने की अनुमति नहीं होगी. किसी भी गाड़ी के रास्ते में रुकने से सायरन बजेगा और अनाउंसमेंट होगा. आमतौर पर एक्सप्रेस वे पर लोग वीडियो बनाने व फोटो लेने के लिए रुक जाते हैं.

पढ़ें-Delhi Mumbai Expressway : 12 फरवरी को शुरू होगा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे, PM मोदी करेंगे उद्घाटन

24 घंटे हॉस्पिटल की सुविधा - दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे अन्य एक्सप्रेसवे वे व हाईवे से अलग होगा. इस एक्सप्रेस वे पर ट्रॉमा सेंटर की सुविधा मिलेगी. दरसअल एक्सप्रेस वे पर हादसे के बाद अस्पताल पहुंचने में खासा समय लग जाता है. हॉस्पिटल पहुंचते समय लोगों की जान चली जाती है. एनएचएआई के अधिकारियों ने कहा कि रेस्ट एरिया के साथ 24 घंटे हॉस्पिटल की सुविधा भी लोगों को दी जाएगी. इसमें पुरुष व महिला वार्ड अलग-अलग होंगे. एक हॉस्पिटल में 10 बेड तक की सुविधा रहेगी. इसमें एसी, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर सहित लोगों को सभी आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी. किसी भी तरह का हादसा कोई दुर्घटना होने पर मरीज को तुरंत इलाज मिल सकेगा.

एक्सप्रेस वे हाईटेक कैमरों से लैस - रेस्ट एरिया को डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए तैयार किया जा रहा है. यहां रुकने के लिए रूम, पार्टी हॉल के साथ ही फंक्शन व शादी के लिए सभी सुविधाएं रहेंगी. लोग शादी कार्यक्रम यहां कर सकेंगे. एक्सप्रेस वे पर सुरक्षा का भी खास ध्यान रखा जा रहा है. आवारा जानवर एक्सप्रेस वे पर नहीं पहुंच सकें, इसके लिए जगह-जगह गार्ड की सुविधा रहेगी. एक्सप्रेस वे हाईटेक कैमरों से लैस है. हाई स्पीड व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई हो सकेगी. उनके घर ई चालान पहुंचेगा. एक्सप्रेस वे पर लगी स्क्रीन पर लोगों को प्रमुख जानकारियां भी मिलेंगी. शुरुआत में पहले फेस को अभी आम लोगों के लिए शुरू किया जा रहा है. एक्सप्रेस-वे पर टोल की दर निर्धारित हो चुकी है. सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भाजपा के वरिष्ठ नेता लगातार एक्सप्रेस वे की फोटो शेयर करके इस पर मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचा रहे हैं. दिल्ली से दौसा तक एक्सप्रेस वे के शुरू होने से दिल्ली जयपुर के बीच सफर के समय में कमी आएगी.

Last Updated : Feb 8, 2023, 2:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details