राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः रामगढ़ अवैध डंपरों के खिलाफ परिवहन विभाग की कार्रवाई, एक डंपर जब्त - अवैध डंपर के खिलाफ कार्रवाई

अलवर के रामगढ़ में अवैध डंपरों के मामले में परिवहन विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसके तहत परिवहन अधिकारी शालिनी ने नौगांवा के चिड़वा रोड पर दबिश देकर एक डंपर को जब्त किया. जब्त डंपर 1 साल से रोड टैक्स जमा नहीं करा रहा था. वहीं, अब इस मामलें में डंपरों की सूची तैयार कर उनकी बकाया रोड टैक्स को वसूलने की कार्रवाई शुरू की जाएगी.

रामगढ़ में अवैध डंपर, Illegal dumper in Ramgarh
परिवहन विभाग ने अवैध डंपर किया जब्त

By

Published : Aug 6, 2020, 1:15 PM IST

(अलवर) रामगढ़. उपखंड इलाके के नौगांवा सहित आसपास के गांव में चल रहे अवैध डंपरों के मामले में गुरुवार को परिवहन विभाग ने बड़ा एक्शन लिया है. जिससे अवैध डंपर वालों में हड़कंप मच गया है. जिस वजह से कई डंपर जो सड़कों के किनारे खड़े होते थे, वह अचानक गायब हो गए.

जिसके बाद परिवहन विभाग ने एक डंपर को पकड़ लिया. उसके रजिस्ट्रेशन नंबर जांचने पर यह बात सामने आई कि यह डंपर 1 साल से रोड टैक्स जमा नहीं करा रहा था. नौगांवा में गुरुवार को राजस्थान परिवहन विभाग की अधिकारी शालिनी की ओर से बड़ी पोर्टल पर एक शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई.

पढ़ेंः पूर्व मंत्री रोहिताश्व शर्मा ने जलाए 51 घी के दीये, 'जय श्री राम' के लगाए नारे

बता दें कि आए दिन नौगांवा से सैकड़ों की तादाद में ओवरलोड और बिना नंबर के डंपरो का आवागमन की शिकायतें आती थी. शिकायतों पर अमल करते हुए परिवहन अधिकारी शालिनी ने नौगांवा के चिड़वा रोड पर दबिश दी. कुछ देर बाद नौगांवा की ओर से एक डंपर आता हुआ दिखाई दिया. जिसने आरटीओ की गाड़ी को देखकर अपने डंपर को तेजी से चिड़वा टीकरी सुनहेड़ा की ओर तेजी से भगा ले गया. जिसके बाद आरटीओ शालनी ने कई गांवों तक डंपर का पीछा कर डंपर को पकड़ लिया.

पढ़ेंः अलवर: मध्य प्रदेश से धोखाधड़ी कर लाया गया 5 लाख से अधिक का गेहूं जब्त, चालक गिरफ्तार

बरसात का पानी भरा होने के कारण सुनहेड़ा के जंगल में डंपर का चालक डंपर छोड़ कर भाग गया. जिसका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चेक करने पर पता चला कि साल 2019 से उसने रोड टैक्स जमा नहीं किया है. अब उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. परिवहन विभाग अब नौगांवा इलाके में चलने वाले डंपरों की सूची तैयार कर उनकी बकाया रोड टैक्स को वसूलने की कार्रवाई शुरू करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details