राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: लक्ष्मणगढ़ में आशा सहयोगिनियों के प्रशिक्षण शिविर में खाना खाने के दौरान आशाओं की तबीयत हुई खराब - Hope of Laxmangarh was deteriorated

अलवर के लक्ष्मणगढ़ उपखंड में चिकित्सा विभाग कि ओर से चलाए जा रहे आशा सहयोगिनी प्रशिक्षण शिविर में खाना खाने से 8 महिलाओं की तबीयत खराब होने की जानकारी मिली है. जिसमें आशा सहयोगिनी को लक्ष्मणगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां दो आशा सहयोगिनी को इलाज के अपने घर तली गई. इस दौरान आशा सहयोगिनीओ का आरोप है कि घटिया गुणवत्ता के रिफाइंड से बनी पुरिया खाने से तबीयत खराब हुई है.

अलवर न्यूज, राजस्थान न्यूज, alwar news, rajasthan news
खाना खाने के दौरान आशाओं की तबीयत हुई खराब

By

Published : Mar 23, 2021, 8:30 PM IST

लक्ष्मणगढ़ (अलवर).जिले के लक्ष्मणगढ़ उपखंड मुख्यालय पर चिकित्सा विभाग की ओर से चल रहे आशा सहयोगिनी के प्रशिक्षण शिविर में खाना खाने के दौरान 8 महिलाओं की तबीयत खराब हो गई. जानकारी अनुसार लक्ष्मणगढ़ कस्बे के खंडेलवाल धर्मशाला में पांच दिवसीय आशा सहयोगिनीयों के लिए चिकित्सा विभाग की ओर से एनसीडी गैर संचालित रोगों की रोकथाम हेतु एक प्रशिक्षण शिविर लगाया गया था.

खाना खाने के दौरान आशाओं की तबीयत हुई खराब

जिसमें तंबाकू नियंत्रण कार्यशाला का आयोजन और कैंसर ब्लड प्रेशर, श्वास संबंधी रोगों सहित अनेकों रोगों की जानकारी क्षेत्र से जुटाना और 30 वर्ष से 65 वर्ष तक के पुरुष महिलाओं की स्कैनिंग करने का कार्य इन आशा सहयोगिनियों को प्रशिक्षण शिविर के दौरान दी जा रही थी. शिविर के दौरान आशा महिलाओं को दिए जाने वाले भोजन को लेकर महिलाएं शिकायत करती नजर आई.

उन्होंने खुले मंच से कहा कि हमें भोजन व्यवस्था प्रशिक्षण शिविर में सही नहीं लग रही. साथ ही कहा कि भोजन में सलाद नहीं दी जा रही है और पूरिया खाकर उनकी तबीयत खराब हो रही है. क्योंकि जिस रिफाइंड में पूरीयां तली जा रही है. वह रिफाइंड सही क्वालिटी की नहीं है.

पढ़ें:भरतपुर: डेहरा मोड़ पुलिस चौकी में रखे जब्त वाहनों में लगी आग, 20 बाइक और 7 चौपहिया जलकर खाक

जिसकी बराबर उच्च अधिकारियों को प्रशिक्षण में मौजूद लोगों को शिकायत दे रहे हैं. इसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है. वहीं, दोपहर लगभग 12 बजे से ही एक के बाद एक महिलाओं की तबीयत खराब होने लगी और सूचना लगने पर मीडिया कर्मी भी लक्ष्मणगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे और महिलाओं से जानकारी लेनी चाहि.

जानकारी ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी को दी गई तो वह भी मीडिया से बचते नजर आए और फील्ड में होने का बहाना लगाया. घटना होने के पश्चात भी घटनास्थल तक नहीं पहुंचे ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी. मामले की जानकारी उपखंड अधिकारी को दी गई. जिसपर अधिकारी का कहना था कि ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी को मैंने शाम को बुलवाया है और जानकारी लेकर के बताया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details