राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Train News : जनरल कोच में 3 रुपये में मिलेगा पानी और 20 रुपये में खाना, स्टेशन के अलावा चलती ट्रेन में भी मिलेगी सुविधा

ट्रेनों के जनरल कोच में सफर करने वाले लाखों यात्रियों के लिए खुशखबरी है. परेशानी को देखते हुए रेलवे ने अब जनरल डिब्बों के यात्रियों के लिए 3 रुपये में पीने का पानी और 20 रुपये में भोजन की व्यवस्था करने का फैसला लिया है.

Train News
जनरल कोच में 3 रुपये में मिलेगा पानी और 20 रुपये में खाना

By

Published : Jun 28, 2023, 10:19 PM IST

अलवर.ट्रेन के स्लीपर व एसी कोच में सफर करने वाले यात्रियों को सभी तरह की सुविधाएं मिलती हैं. चलती ट्रेन में खाना, चाय, पानी व नाश्ते की सुविधा रहती है. कुछ ट्रेनों में रेलवे की तरफ से भी यह सुविधा दी जाती है, लेकिन ट्रेनों के जनरल डिब्बे में सफर करने वाले हजारों यात्री इन सुविधाओं से महरूम रहते हैं. जनरल डब्बा में भीड़ व गर्मी के चलते यात्रियों को सफर में खासी परेशानी होती है. पीने के पानी व खाने के लिए भी यात्रियों को धक्के खाने पड़ते हैं. जनरल डिब्बों में प्रतिदिन हजारों यात्री सफर करते हैं. यात्रियों को होने वाली परेशानी को देखते हुए रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है. अब ट्रेनों के जनरल डिब्बों में भी यात्रियों को पीने के पानी और खाने की सुविधा मिलेगी.

रेल मंत्रालय ने उत्तर-पश्चिम रेलवे को यात्रियों के लिए खानपान सेवाओं के प्रावधान की गुणवत्ता और सेवाओं में सुधार के साथ-साथ यात्रियों के लिए किफायती दरों पर भोजन की पर्याप्त सुविधा करने के निर्देश दिए हैं. आईआरसीटीसी को इस व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है. आईआरसीटीसी को निर्देश दिए गए हैं कि प्रत्येक स्टेशन के प्लेटफार्म पर जहां ट्रेन के जनरल डिब्बे रुकते हैं, वहां स्टॉल की व्यवस्था की जाए.

पढे़ं :Train Ticket booking : अब IRCTC को लेकर विवादों में आए उद्योगपति अडाणी, जानें पूरा मामला

इन स्टॉल पर 20 रुपये में यात्री को भोजन मिलेगा. इसमें 7 पूरी (175 ग्राम), सूखी आलू सब्जी (150 ग्राम) और अचार (12 ग्राम) अच्छी गुणवत्ता वाले कागज के बॉक्स में बंद मिलेगा. इसके अलावा 50 रुपये में स्थानीय व्यंजन/वस्तुओं/स्वाद का नाश्ता/कॉम्बो भोजन (वजन-350 ग्राम) कैसरोल में मिलेगा तो 3 रुपये में पैकेज्ड पेयजल का सीलबंद गिलास मिलेगा. 6 माह के अंदर इस व्यवस्था को लागू करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

आदेश की कॉपी

उत्तर-पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी शशिकिरण ने बताया कि रेल मंत्रालय से बुधवार को एक पत्र के माध्यम से यह जानकारी मिली है. यह पूरी व्यवस्था आईआरसीटीसी द्वारा की जाएगी. इस दिशा में काम शुरू हो चुका है. रेलवे के उच्च अधिकारियों द्वारा जरूरी निर्देश दिए गए हैं. सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही स्टेशन पर किफायती दरों में लोगों को भोजन मिलेगा. साथ ही वेंडर चलती ट्रेन में भी जनरल डब्बे में यात्रियों को भोजन पीने के पानी सहित अन्य खाद्य सामग्री किफायती दरों पर उपलब्ध कराएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details