राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः बानसूर सड़क हादसे में महिला की दर्दनाक मौत, ग्रामीणों ने लगाया जाम - SMS hospital

अलवर के बानसूर में शुक्रवार हुए एक सड़क हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई. जिससे गुस्साएं ग्रामीणों ने सड़कों पर जाम लगा दिया. मौके पर तहसीलदार और थानाधिकारी के पहुंचने पर ग्रामीणों ने स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा.

अलवर की खबर, alwar news

By

Published : Nov 22, 2019, 11:50 PM IST

बानसूर (अलवर).जिले के बानसूर के हरसोरा रोड मुगलपुर के पास शुक्रवार की सुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे हो गया. इस हादसे में घायल महिला की जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई. इस पर गुस्साएं ग्रामीणों ने लगातार हो रहे सड़क हादसे से सड़क पर जाम पेड़ रखकर जाम लगा रखा था और स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग कर रहे थे.

सड़क हादसे में महिला की दर्दनाक मौत

ग्रामीणों ने बताया कि बानसूर के हरसौरा मार्ग, नारायणपुर मार्ग और अलवर मार्ग पर एक भी स्पीड ब्रेकर नहीं है. जिससे आए दिन दुर्घटना हो रही है, इससे आए दिन लोगों की जान जा रही है. वहीं दुपहिया और चौपहिया वाहन चालक तेज गति से अपने वाहनों को दौड़ाते है. जिससे सडक हादसों मे भी इजाफा देखने को मिल रहा है.

पढ़ें- अलवर: बानसूर में ट्रैक्टर पलटने से चालक सहित 2 घायल

गौरतलब है कि शुक्रवार की सुबह दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनका ईलाज जारी है. बानसूर तहसीलदार जगदीश बैरवा और थानाधिकारी चांदसिंह के मौके पर पहुंचने पर ग्रामीणों ने तहसीलदार को ज्ञापन देकर ब्रेकर बनवाने की मांग की है, जिस पर तहसीलदार जगदीश बैरवा की समझाइस और आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया और मौके पर हजारों लोग मौजूद रहे.

पढ़ें- अलवर में बाइक और स्कॉर्पियो में टक्कर के दौरान 1 की मौत

तहसीलदार जगदीश बैरवा ने बताया कि बानसूर के गांव मुंगलपुर मे बाईक और स्कार्पियों की टक्कर हो गयी थी, जिससे बड़ा सड़क हादसा हो गया था. इस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया. इस पर तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की समझाईस की. इस दौरान ग्रामीणों ने ओवरलोड वाहनों पर लगाम लगाने के लिए स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग करते हुए ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details