अलवर.राजस्थान के अलवर में व्यापारियों से ठगी की घटना होने से बच गई. रात के अंधेरे में शहर के करीब एक दर्जन से अधिक व्यापारियों के पास ठगों ने बीमारी के नाम पर फोन करके पैसे मांगे. ठग एक-दूसरे व्यापारी का नाम ले रहे थे. इस दौरान व्यापारियों ने एक-दूसरे को फोन करके घटना के बारे में कंफर्म किया तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. इस पर व्यापारियों ने तुरंत पूरे मामले की जानकारी व्यापारियों की सोशल मीडिया ग्रुप पर डाली. साथ ही सभी को सावधान रहने को कहा और बताया कि अगर कोई अनजान शख्स फोन कर पैसे मांगता है तो उसे पैसे नहीं देने है. इसके साथ ही शहर के व्यापारी शिकायत लेकर कोतवाली थाना पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस को पूरी घटना से अवगत कराया. इस संबंध में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. जिन नंबरों से व्यापारियों को फोन आए थे, उन नंबरों की भी जांच की जा रही है.
बताया गया कि गुरुवार रात करीब 10.30 बजे चर्च रोड के व्यापारियों के पास अचानक एक अनजान नंम्बर फोन आया. इस दौरान ठगों ने करीब एक दर्जन व्यपारियों से दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति की फोटो लगाकर पैसे की मांग की. फर्नीचर व्यापारी दिनेश अग्रवाल की फोटो लगाकर कपड़ा व्यापारी टिंकू सैनी से 15 हजार रुपए मांगे. इसके बाद फर्नीचर व्यापारी नितिन अग्रवाल से भी पैसों की मांग की गई.