भिवाड़ी (अलवर).जिले में भिवाड़ी के यूआईटी थाना क्षेत्र स्थित कहरानी गांव के पास एक श्रमिकों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से मौके पर ही दो महिला श्रमिकों की दर्दनाक मौत हो गई. इसके साथ ही दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गई है. यह घटना कहरानी स्थित लाल कोठी के सामने की है.
श्रमिकों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी जहां पर एक निजी कंपनी की साइट से काम कर अपने घर लौट रहे श्रमिकों की भरी ट्रैक्टर ट्रॉली डिवाइडर पर चढ़ने से असंतुलित हो गई और असंतुलित होते ही ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क के बीचों बीच पलट गई. जिसकी चपेट में आने से दो महिला श्रमिक दब गई और मौके पर उनकी मौत हो गई.
वहीं, दो गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसके बाद घायलों का उपचार कहरानी स्थित एक निजी अस्पताल में जारी है. थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि सभी श्रमिक देर शाम चोपानकी की तरफ लौट रहे थे, रास्ते में ट्रैक्टर ट्रॉली डिवाइडर पर चढ़ गए और ट्रैक्टर पलट गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है.
पढ़ें:9 साल से बेड़ियों में जकड़ा है विमंदित लालचंद...गरीब परिजन नहीं उठा सकते इलाज का खर्च
प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी श्रमिक राजस्थान के करौली और अन्य क्षेत्रों के बताए जा रहे हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने भाग दौड़ कर बाकी श्रमिकों को बचाया और उपचार के लिए भेजा. तब तक 2 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. घटना के बाद बाकी श्रमिकों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. बहरहाल शवों को मोर्चरी में रखवाया है. जिनका शनिवार सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा.