राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दो ट्रकों के बीच फंसी ट्रैक्टर ट्राली, हाईवे पर लगा जाम - Traffic jam on highway

बहरोड़ स्थित दिल्ली-जयपुर हाइवे पर शेरपुर गांव के पास दो ट्रक चालकों की आपसी लड़ाई में ट्रैक्टर ट्राली चालक फंस (Tractor hit by Two trucks in Alwar) गया. गनीमत रही कि ट्रैक्टर के आगे मोटे एंगल लगे होने से उसे गंभीर चोट नहीं आई. घटना बुधवार शाम की है. शेरपुर गांव के पास हादसे के बाद करीब तीन किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया.

Tractor hit by Two trucks in Alwar
दो ट्रकों के बीच फंसी ट्रैक्टर ट्राली, हाईवे पर लगा लंबा जाम

By

Published : Jun 1, 2022, 11:02 PM IST

बहरोड़. जयपुर हाईवे पर बहरोड के शेरपुर गांव के पास बुधवार को जयपुर से दिल्ली की ओर जा रहे दो ट्रक चालकों के आपसी झगड़े के चलते मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को अपनी चपेट में ले (Tractor hit by Two trucks in Alwar) लिया. गनीमत रही ट्रैक्टर के अगले हिस्से पर मोटे एंग्ल होने की वजह से चालक राहुल यादव का बच गया.

अन्य वाहन चालकों ने बताया की दोनों ट्रक चालक दो-तीन किलोमीटर से आपस में झगड़ते आ रहे थे. शेरपुर के पास भरे ट्रोले ने आगे खड़े कंटेनर को टक्कर मारी और मौके से फरार होने लगा. लेकिन दूसरे ट्रक चालक ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया और दोनों ट्रक चालकों की इस लड़ाई के कारण ट्रैक्टर ट्रॉली चपेट में आ गई. दुर्घटना के बाद हाईवे पर दिल्ली रोड़ गूंती फ्लाईओवर तक तीन किलोमीटर लंबा जाम लगा (Traffic jam on highway) रहा. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस यातायात को सुचारू रूप से चालू करवाने में जुटी रही. बाद में क्रेन की सहायता से दोनों ट्रकों को एक साइड कराया गया.

पढ़ें:Dholpur: बस चालक ने कंडक्टर पर किया चाकू से हमला, रोडवेज कर्मचारियों ने हाईवे पर लगाया जाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details