अलवर.पर्यटकों के लिए अलवर हमेशा से ही पसंदीदा जगह रहा है. यहां पहाड़, जंगल, झील व झरने सहित सभी एडवेंचर मौजूद हैं. यही कारण है कि यहां हमेशा पर्यटकों की भीड़ (Tourists upset due to uncontrollable jam) लगी रहती है. देश की राजधानी दिल्ली और प्रदेश की राजधानी जयपुर के बीच होने के कारण यहां आना-जाना भी आसान रहता है. वहीं, नए साल के मौके पर पड़ रही सर्दियों की छुट्टी के बीच यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ी है. जिले में हजारों की संख्या में देश-दुनिया से पर्यटक पहुंच रहे हैं. सभी पर्यटन स्थलों पर लोगों की भारी भीड़ है. जिसके कारण सभी जगह जाम के हालात बने हुए हैं. प्रशासन की ओर से कोई इंतजाम नहीं होने की वजह से पर्यटकों खासी दिक्कतें पेश आ रही हैं.
न्यू ईयर पर उमड़ी पर्यटकों की भीड़:प्रदेश की औद्योगिक राजधानी अलवर पर्यटन के लिए भी देश-विदेश में अपनी खास पहचान रखती है. अलवर में पांडुपोल हनुमान मंदिर, सरिस्का टाइगर रिजर्व, सिलीसेढ़ झील, भरतरी धाम, बाला किला म्यूजियम, सिटी पैलेस सहित बड़ी संख्या में पर्यटन स्थल हैं, जहां (50 thousand tourists came Alwar on News Year) साल भर देशी-विदेशी पर्यटक घूमने के लिए आते हैं. देश की राजधानी दिल्ली के नजदीक होने के कारण छुट्टी वाले दिन यहां पर्यटकों का जमावड़ा रहता है. नए साल का जश्न मनाने के लिए अबकी एक जनवरी को यहां 50000 से अधिक पर्यटक पहुंचे थे. वहीं, अब भी पर्यटकों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. सर्दियों की छुट्टी होने के कारण लोग परिवार के साथ घूमने के लिए पहुंच रहे हैं. जिले के सभी पर्यटन स्थलों पर लोगों की भारी भीड़ देखे को मिल रही है.