अलवर.टाइगर देखने की चाहत में लोग देश विदेश से अलवर के सरिस्का में आते हैं. लेकिन सरिस्का में आने वाले पर्यटकों को धूप में परेशान होना पड़ता रहा है. वहीं शौचालय व पीने के पानी की भी कोई इंतजाम नहीं है. ऐसे में लगातार यहां पर्यटकों की संख्या भी कम हो रही है. पर्यटकों की संख्या बढ़ाने व पर्यटकों की सुख-सुविधाओं का ध्यान रखने की जिम्मेदारी सरिस्का प्रशासन की है. लेकिन यहां आने वाले देश-विदेश के पर्यटक परेशान होते हैं. प्रवेश द्वार के पास बनी टिकट खिड़की व ऑफिस परिसर में पर्यटकों के बैठने के लिए कोई इंतजाम नहीं है.
वहीं महिलाओं के लिए शौचालय तक की सुविधा नहीं है. ऐसे में यहां आने वाले पर्यटक घंटों धूप में परेशान होते हैं. लेकिन सरिस्का प्रशासन का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है.पर्यटक ने कहा जिन गाड़ियों में उनको घुमाया जाता है. उनकी सीटें फटी हुई है. उन गाड़ियों में बारिश से बचने की भी कोई इंतजाम नहीं है। तो वही टिकट खिड़की के पास पीने के पानी व शौचालय की भी सुविधा नहीं है.