राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नए साल का जश्न मनाने के लिए पहुंचे हजारों पर्यटक, सरिस्का में लगा लंबा जाम - सरिस्का में लगा लंबा जाम

नए साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटक राजस्थान के अलग-अलग जिलों का रूख कर रहे हैं. खास तौर पर जैसलमेर, उदयपुर, जयपुर, अलवर और सवाई माधोपुर लोगों की पसंद बने हुए हैं. ऐसे में अलवर के सरिस्का में भी पर्यटक पहुंचे हैं. इसके चलते यहां लंबा जाम भी लग (long queue of vehicles in Sariska) गया.

Tourist reached Alwar to welcome new year, long queue of vehicles in Sariska
नए साल का जश्न मनाने के लिए पहुंचे हजारों पर्यटक, सरिस्का में लगा लंबा जाम

By

Published : Dec 31, 2022, 7:45 PM IST

Updated : Dec 31, 2022, 8:38 PM IST

सरिस्का में क्यों लगा लम्बा जाम...

अलवर. नए साल का जश्न मनाने के लिए हजारों पर्यटक जिले में पहुंच चुके हैं. जिले के सभी होटल फुल हैं, तो सरिस्का में शनिवार को सुबह से जाम के हालात बने हुए हैं. शनिवार होने के कारण पांडुपोल जाने वाले लोगों की संख्या भी ज्यादा (Tourist reached Alwar to welcome new year) रही. नए साल को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

शनिवार को सरिस्का के जंगल में स्थित पांडुपोल हनुमान जी के दर्शन करने के लिए बड़ी तादाद में श्रद्धालु पहुंचे. नई साल 2023 के आने से पहले श्रद्धालु पांडुपोल हनुमान जी मंदिर के दर्शन करने पहुंचे और अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना की. सरिस्का के सदर गेट पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी लाइनें लगना शुरू हो गई. करीब 2 किलोमीटर वाहनों की लंबी लाइन लग गई. इस दौरान लोग घंटों जाम में फंसे रहे. श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसलिए वन कर्मचारी यातायात खुलवाते व मुस्तैद नजर आए. सभी वाहनों को चेकिंग के बाद अंदर प्रवेश दिया गया.

पढ़ें:New Year Celebration in Jodhpur : सड़कों पर रहेगी पुलिस, अभय कमांड से भी होगी मॉनिटरिंग

पर्यटकों को लगातार बाघ की साइटिंग हो रही है. इसलिए देशभर से हजारों की संख्या में पर्यटक सरिस्का पहुंच रहे हैं. बीते सालों की तुलना में पर्यटकों की संख्या दोगुनी हो चुकी है. सरिस्का के अधिकारियों ने कहा कुछ नए रूट शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं. क्योंकि जिन गांव का विस्थापन हुआ है, उस क्षेत्र में करीब 8 बाघ-बाघिन घूम रहे हैं. उस क्षेत्र में नए रूट बनाए जाएंगे. साथ ही सड़क के दूसरी तरफ अभी तक एक भी रूट नहीं हैं. नए रूट शुरू होने से पर्यटकों को घूमने का मौका मिलेगा. साथ ही पर्यटन भी बढ़ेगा. नए रुट का प्रस्ताव तैयार करके प्रशासन को भेजा गया है.

पढ़ें:नए साल के जश्न को लेकर तैयार गुलाबी नगरी, पर्यटक स्थल सैलानियों से हो रहे गुलजार

नए साल का जश्न मनाने के लिए जिले में 50 हजार से ज्यादा लोग आते हैं. दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद, जयपुर सहित आसपास के शहरों के अलावा कई राज्यों से भी लोग आते हैं. दो साल कोरोना के चलते लोग घरों में बंद रहे. इसलिए इस साल लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

Last Updated : Dec 31, 2022, 8:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details