बहरोड़ (अलवर).जिले के बहरोड़ रोड़ पर बर्डोद टोल कर्मचारियों की दबंगाई सामने आई है. देर रात को महिलाओं संग शादी से लौट रहे युवक को बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया. मामले की सूचना लगते ही बहरोड़ थाना प्रभारी विनोद सांखला जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे.
घायल युवक लीला राम ने बताया कि वो अपने परिवार के साथ बीती रात को करीब 1 से 2 बजे के बीच शादी से वापस अपने घर आ रहा था कि बर्डोद टोल पर कर्मचारियों की ओर से टोल मांगने पर मैंने कहा कि में लोकल हुं. लेकिन टोल कर्मचारियों ने कहा कोई लोकल वोकल नहीं है और गाली देने लगे. जिस पर साथ बैठी परिवार की महिला ने कहा कि आप हमें गाली क्यों दे रहे हैं. जिसके बाद उन्होंने मेरे ऊपर लाठी डंडो से हमला कर दिया.