राजस्थान

rajasthan

By

Published : Nov 1, 2019, 3:06 PM IST

ETV Bharat / state

भिवाड़ी : टोल हटाओ संघर्ष समिति ने दी चेतावनी, टोल बूथ से छुटकारा नहीं मिला तो फिर होगा बड़ा आंदोलन

अलवर जिले के भिवाड़ी में एक बार फिर से टोल को हटाए जाने की मांग तेज होने लगी है. वहीं टोल के आस-पास के स्थानीय लोगों में आक्रोश भी है. सुबह से ही टोल टैक्स के पास लंबी लंबी कतारें देखी जा रही हैं.

alwar news, toll news, TOLL HATAO SANGARSH SAMITI , warning of protest

भिवाड़ी (अलवर). राजस्थान सरकार द्वारा गत रात जारी किए गए सर्कुलर के अनुसार क्षेत्र में एक बार फिर से निजी वाहनों पर टोल वसूलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस प्रक्रिया के विरोध में भिवाड़ी में कार्यरत टोल हटाओ संघर्ष समिति ने एक बार फिर से अभियान तेज करने की बात कही है.

टोल हटाओ संघर्ष समिति ने दी चेतावनी

स्टेट हाईवे 25 पर टोल टैक्स पार करने के बाद अलवर की तरफ रह रहे निजी कॉलोनी वासियों ने एक बार फिर से टोल के विरोध में अपनी आवाज उठाने की तैयारी कर ली है. गौरतलब है कि करीब डेढ़ वर्ष पूर्व टोल हटाओ संघर्ष समिति द्वारा खिजुरिवास गांव के पास लगे टोल टैक्स को हटाने के लिए अभियान चलाया गया था और धरना प्रदर्शन भी किए थे.

टोल बूथ को नगर परिषद क्षेत्र से बाहर लगाए जाने की मांग भी की गई थी. लेकिन भाजपा सरकार के कार्यकाल में निजी वाहनों से टोल वसूलना बंद किए जाने के बाद यह संघर्ष समिति ठंडे बस्ते में चली गई थी. गत रात से निजी वाहनों से टोल वसूलने के बाद एक बार फिर से टोल हटाओ संघर्ष समिति ने अभियान को तेज करने की बात कही है.

यह भी पढें- निजी वाहनों के लिए फिर से स्टेट हाईवे पर टोल टैक्स की वसूली शुरू

वहीं टोल हटाओ संघर्ष समिति के संयोजक गोविंद गौड़ ने बताया कि निजी कॉलोनी वासियों से टोल वसूलने की प्रक्रिया अगर जारी रही तो टोल के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा. वही अभियान तेज किया जाएगा.

गौरतलब है कि भिवाड़ी टोल टैक्स नगर परिषद क्षेत्र के अंदर आता है. जिसके पार करने के बाद करीब आधा दर्जन से अधिक कॉलोनियां सुचारू है. जिनमें रहने वाले लोग हर रोज भिवाड़ी, गुरुग्राम, मानेसर आदि क्षेत्रों में काम करने आते और जाते हैं. इन लोगों को आने और जाने दोनों का टोल टैक्स चुकाना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details