राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर के थानागाजी में सर्व समाज एक बार फिर हुआ एकजुट... पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए की प्रशासन से गुहार - अलवर

थानागाजी में सर्व समाज की पंचायत हुई, जिसमें दुमेडा नाबालिग बालिका दुष्कर्म व हिंसला मूकबधिर महिला से हुए दुष्कर्म मामले में फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार करने पर चर्चा की गई. उसके बाद सर्व समाज कि ओर से मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया.

थानागाजी में सर्व समाज हुआ एक

By

Published : May 25, 2019, 4:04 AM IST

अलवर. थानागाजी में युवती के साथ हुए सामुहिक दुष्कर्म का मामला थमा ही नहीं कि इसके बाद फिर जिले में घटी दो घटनाओं ने एक बार फिर जिले के बाशिंदों के गुस्से को उफान पर ला दिया. शुक्रवार को थानागाजी में एक बार फिर सर्व समाज एक हुआ और हाल ही में घटी सभी घटनाओं के आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी व पीड़िताओं का न्याय दिलाने के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.

थानागाजी में सर्व समाज की पंचायत हुई, जिसमें दुमेडा नाबालिग बालिका दुष्कर्म व हिंसला मूकबधिर महिला से हुए दुष्कर्म मामले में फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार करने पर चर्चा की गई. उसके बाद सर्व समाज कि ओर से मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया.

थानागाजी में सर्व समाज हुआ एक

अलवर के थानागाजी में दलित युवती के साथ हुए गैंगरेप की घटना के बाद भी लगातार कई मामले सामने आए हैं. पुलिस युवती के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़िता की सभी मांग पूरी करने की कोशिशों में जुटी है. आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि उसके बाद थानागाजी क्षेत्र में हुई अन्य घटनाओं में पीड़ित अब तक परेशान हैं. इसलिए सर्व समाज की तरफ से थानागाजी में एक बार फिर से विरोध प्रदर्शन शुरू किया गया है.

थानागाजी स्थित शिव बगीची में सर्व समाज के एक पंचायत हुई. उसके बाद उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया. वहीं इस पर पुलिस ने बताया कि दुमेडा कांड के दो मुख्य अपराधी छुट्टन लाल व लोकेश को गिरफ्तार कर लिया गया है. और हिंडला कांड में मुकेश उर्फ फुटिया गुर्जर, अनिल मीणा और शालू गिर्राज गुलजारी, राम किशोर उर्फ दीपू को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.

इसके अलावा रिहा चल रहे आरोपियों को पुलिस ने जल्द पकड़ने की बात कही है. यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है. दुमेडा मामले में एक आरोपी व एक अन्य आरोपी घटना के बाद से फरार है. उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. ज्ञापन लेने के बाद उपखंड अधिकारी अमित वर्मा दुष्कर्म पीड़ितों के घर गए और घटना की जानकारी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details