राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जेलकर्मियों के अनशन को मंत्री टीकाराम जूली ने बताया सही, कहा सीएम से मिल करेंगे समाधान

वेतन विसंगति की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे प्रदेश के जेलकर्मियों का एक प्रतिनिधि मंडल जेल मंत्री टीकाराम जूली से (Tikaram Jully on Jail guard hunger strike) मिला. मंत्री ने इस मुद्दे का जल्द समाधान करवाने का आश्वासन दिया है.

Tikaram Jully on Jail guard hunger strike, assures to give solution
जेलकर्मियों के अनशन को मंत्री टीकाराम जूली ने बताया सही, कहा सीएम से मिल करेंगे समाधान

By

Published : Jan 14, 2023, 7:14 PM IST

Updated : Jan 14, 2023, 11:23 PM IST

टीकाराम जूली ने किया जेल प्रहरियों को सपोर्ट...

अलवर. वेतन विसंगति की मांग को लेकर अलवर सहित प्रदेश के सभी जिलों में जेलकर्मी आमरण अनशन कर रहे हैं. जेलकर्मियों ने मैस का बहिष्कार कर रखा है. इससे केंद्रीय कारागार, जिला कारागार व उप कारागार का कामकाज प्रभावित हो रहा है. जेलकर्मी शनिवार को जेल विभाग के मंत्री टीकाराम जूली से मिले. मंत्री ने जेलकर्मियों के अनशन को सही बताया और सीएम से मिल समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया.

जेल विभाग मंत्री टीकाराम जूली के पास है. ऐसे में जेलकर्मियों ने शनिवार को मोती डूंगरी स्थित मंत्री के कार्यालय पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की व उनके सामने अपनी समस्या रखी. मंत्री ने जेलकर्मियों के अनशन को सही बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के दौरान यह वेतन विसंगति हुई है. उसके बाद 2017 में जो समझौता हुआ, वो भी भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुआ. इस संबंध में वो मुख्यमंत्री से बात करेंगे व जल्द ही इस समस्या का समाधान निकाला जाएगा.

पढ़ें:Hunger Strike in Rajasthan: वेतन विसंगति से नाराज जेल कर्मियों ने त्यागा अन्न, 26 जनवरी की परेड में भूखे शामिल होने का ऐलान

जेलकर्मियों ने कहा कि वे पुलिस व पीएससी के समान काम करते हैं. सभी की समान वर्दी है. लेकिन उसके बाद भी वेतन अलग-अलग है. सभी को अलग-अलग सुविधाएं मिलती हैं. पुलिस व पीएसी के सिपाहियों को रोडवेज बस में सफर के लिए पास मिलता है. इसके अलावा सभी के भत्ते भी अलग-अलग हैं. पुलिस को ज्यादा सुविधाएं दी जाती हैं. वेतन विसंगतियों को लेकर लंबे समय से जेलकर्मी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. साल 2017 में सरकार के बीच एक समझौता हुआ. इस दौरान सरकार ने सभी शर्तों को लागू करने की बात कही. लेकिन उसके बाद भी जेलकर्मियों की मांग पूरी नहीं हुई व जेलकर्मी वेतन विसंगति का खामियाजा भुगत रहे हैं.

Last Updated : Jan 14, 2023, 11:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details