अलवर. वेतन विसंगति की मांग को लेकर अलवर सहित प्रदेश के सभी जिलों में जेलकर्मी आमरण अनशन कर रहे हैं. जेलकर्मियों ने मैस का बहिष्कार कर रखा है. इससे केंद्रीय कारागार, जिला कारागार व उप कारागार का कामकाज प्रभावित हो रहा है. जेलकर्मी शनिवार को जेल विभाग के मंत्री टीकाराम जूली से मिले. मंत्री ने जेलकर्मियों के अनशन को सही बताया और सीएम से मिल समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया.
जेल विभाग मंत्री टीकाराम जूली के पास है. ऐसे में जेलकर्मियों ने शनिवार को मोती डूंगरी स्थित मंत्री के कार्यालय पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की व उनके सामने अपनी समस्या रखी. मंत्री ने जेलकर्मियों के अनशन को सही बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के दौरान यह वेतन विसंगति हुई है. उसके बाद 2017 में जो समझौता हुआ, वो भी भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुआ. इस संबंध में वो मुख्यमंत्री से बात करेंगे व जल्द ही इस समस्या का समाधान निकाला जाएगा.