अलवर. जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, अलवर में राजनीति गरमा रही है. गहलोत सरकार में श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है. वहीं, पीएम मोदी को चौकीदार कहते हुए जवाब मांगा है कि पुलवामा हमले के दौरान 350 किलो आरडीएक्स कहां से आ गया.
श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने किया भाजपा पर हमला केवल मोदी के नाम पर वोट मांग रही भाजपा
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने केवल कांग्रेस की सरकारी योजनाओं को बंद करने व बड़ी योजनाओं का श्रेय लेने का काम किया है. शनिवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के पास स्थानीय मुद्दे नहीं हैं. वो केवल मोदी के नाम पर वोट मांगने में लगे हुए हैं. जबकि कांग्रेस अपने प्रत्याशी के आधार पर वोट मांग रही है. उन्होंने अलवर का उदाहरण देते हुए कहा कि जितेंद्र सिंह अलवर में जो काम कर आए हैं, केंद्र की भाजपा व राज्य की वसुंधरा सरकार ने उन कामों को रोक दिया.
भाजपा कर रही लोगों को भ्रमित
उन्होंने कहा कि अगर देश में चौकीदार तो 350 किलो आरडीएक्स कहां से पुलवामा में आ गया. उन्होंने नरेंद्र मोदी से पूरे देश के सामने इसका जवाब देने के लिए कहा. टीकाराम जूली ने कहा कि भाजपा ने केवल जाति व धर्म के नाम पर देश को बांटने का काम किया है. उनके पास विकास का कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए वो लोगों को भ्रमित करने में लगे हुए हैं.