तिजारा (अलवर).जिले की तिजारा पुलिस ने 5 लाख 40 हजार रुपये की डकैती का खुलासा किया है. परिवादी कंपाउंडर ने 18 अगस्त को थाने में रिपोर्ट दी थी कि बीती रात बदमाशों ने उसके घर आकर देशी कट्टे की दम पर 5 लाख 40 लाख रुपये की डकैती की घटना को अंजाम दिया था.
पीड़ित कंपाउंडर ने रिपोर्ट में बताया था कि 17 अगस्त को वह अपने मकान के बाहर बरामदे में सो रहा था और उसकी पत्नी और दोनों लड़के मकान के अंदर सो रहे थे. रात में करीब 11 बजे 2 लड़के परिवादी के मकान पर आए और उसे जगाकर पेट दर्द की दवाई मांगी. परिवादी ने उन्हें दवाई देने के लिये कमरे में गया तो वह भी पीछे पीछे कमरे में घुस गए और कमरे का दरवाजा बंद कर लिया. उन लोगों ने देसी कट्टों के बल पर 5 लाख 40 हजार रुपये लूट लिए. साथ ही विरोध करने पर मारपीट भी की और कई कीमती सामान भी ले गए.
पुलिस ने अपराधों के वांछित आपराधियों की धडपकड़ व पूछताछ की. जिसके बाद हसनपुरामाफी थाना निवासी आरोपी इरफान पुत्र राजमल को हरियाणा राजस्थान के बॉर्डर पर से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी इरफान ने 19 अगस्त को मालदा पश्चिम बंगाल में हुई वारदात एटीएम को काटकर 17 लाख रुपये वारदात को अंजाम दिया था, जिसमें एक कार और दूसरी गाड़ी ट्रक का प्रयोग किया था.