राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: तिजारा पुलिस ने किया अंतरराज्यीय लूट का खुलासा

अलवर की तिजारा थाना पुलिस ने एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने कई एटीएम लूट की वारदातों को अंजाम दिया है. आरोपी ने 17 अगस्त की रात तिजारा क्षेत्र के एक घर से 5 लाख 40 हजार रुपये भी लूटे थे. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

robbery accused arrested, Tijara police news
तिजारा पुलिस ने किया अंतरराज्यीय लूट का खुलासा

By

Published : Sep 3, 2020, 10:09 PM IST

तिजारा (अलवर).जिले की तिजारा पुलिस ने 5 लाख 40 हजार रुपये की डकैती का खुलासा किया है. परिवादी कंपाउंडर ने 18 अगस्त को थाने में रिपोर्ट दी थी कि बीती रात बदमाशों ने उसके घर आकर देशी कट्टे की दम पर 5 लाख 40 लाख रुपये की डकैती की घटना को अंजाम दिया था.

तिजारा पुलिस ने किया अंतरराज्यीय लूट का खुलासा

पीड़ित कंपाउंडर ने रिपोर्ट में बताया था कि 17 अगस्त को वह अपने मकान के बाहर बरामदे में सो रहा था और उसकी पत्नी और दोनों लड़के मकान के अंदर सो रहे थे. रात में करीब 11 बजे 2 लड़के परिवादी के मकान पर आए और उसे जगाकर पेट दर्द की दवाई मांगी. परिवादी ने उन्हें दवाई देने के लिये कमरे में गया तो वह भी पीछे पीछे कमरे में घुस गए और कमरे का दरवाजा बंद कर लिया. उन लोगों ने देसी कट्टों के बल पर 5 लाख 40 हजार रुपये लूट लिए. साथ ही विरोध करने पर मारपीट भी की और कई कीमती सामान भी ले गए.

पुलिस ने अपराधों के वांछित आपराधियों की धडपकड़ व पूछताछ की. जिसके बाद हसनपुरामाफी थाना निवासी आरोपी इरफान पुत्र राजमल को हरियाणा राजस्थान के बॉर्डर पर से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी इरफान ने 19 अगस्त को मालदा पश्चिम बंगाल में हुई वारदात एटीएम को काटकर 17 लाख रुपये वारदात को अंजाम दिया था, जिसमें एक कार और दूसरी गाड़ी ट्रक का प्रयोग किया था.

पढ़ें-जयपुरः व्यापारी को गोली मारकर लूट के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि जिस राज्य में वारदात को अजाम देना होता है, पहले वहां पर रैकी की जाती है. एटीएम पर निशान बनाते थे, जहां से काटना है. मास्टर माइंड इरफान उस जगह से नोटों को बचाते हुए एटीएम काटकर वारदात को अंजाम देता है. एटीएम काटते समय आरोपी गैस कटर का प्रयोग करते हैं.

पुलिस ने बताया है कि जून में 2019 में भागलपुर बिहार में एक आईसीआईसीआई का एटीएम काटा था, जिसमें 16 लाख रुपये की लूट की थी. इस मामले में इरफान के साथी गिरफ्तार हो गए थे. वारदात में आरोपी इरफान अभी तक वांछित चल रहा था. मार्च 2020 में पुलिस लाइन रेवाड़ी हरियाणा में एटीएम तोड़ा था, जिसमें 22 लाख रुपये निकले थे. इसमें आरोपी गिरफ्तार हो चुका था. पुलिस आरोपी से पूछताछ जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details