राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीषण गर्मी से बचने के लिए बाघ एसटी 21 ने पानी में ली शरण, किया चीतल का शिकार - चीतल का शिकार

अलवर के सरिस्का में बाघ एसटी 21 गर्मी से राहत के लिए पानी की शरण लेता नजर आया. इस दौरान बाघ ने चीतल का शिकार (Tiger ST 21 hunts spotted deer in Alwar) किया. इस दृश्य को पर्यटकों ने अपने कैमरों में कैद कर लिया.

Tiger ST 21 hunts spotted deer in Alwar
भीषण गर्मी से बचने के लिए बाघ एसटी 21 ने पानी में ली शरण, किया चीतल का शिकार

By

Published : May 17, 2022, 6:52 PM IST

अलवर.भीषण गर्मी के चलते इन दिनों सरिस्का में पर्यटकों की संख्या में कमी आई है. अलवर का तापमान 46 डिग्री के आसपास दर्ज हो रहा है. भीषण गर्मी ने जहां एक तरफ लोगों को परेशान कर दिया है, तो वहीं इस गर्मी से सरिस्का के जानवर भी परेशान हैं. सरिस्का के काला कुआं क्षेत्र में बाघ एसटी 21 ने गर्मी से बचने के लिए पानी में शरण ली. इस दौरान बाघ ने चीतल का​ शिकार (Tiger ST 21 hunts spotted deer in Alwar) किया.

बाघ ने वाटर होल के पास एक चीतल का शिकार किया. इस दृश्य को पर्यटकों ने अपने कैमरों में कैद कर लिया. बता दें कि चीतल बाघ व पैंथर का पसंदीदा भोजन है. सरिस्का में शीतल की भरमार है. इसलिए सरिस्का को बाघों के लिए बेहतर स्थान माना गया है. सरिस्का में घूमने के लिए आने वाले पर्यटक इस पल को देखकर रोमांचित नजर आए. उन्होंने बताया कि पहली बार उन्होंने बाघ को शिकार करते हुए देखा है. इस पल को वो अपनी जिंदगी में कभी नहीं भूल पाएंगे.

पढ़ें:बाघ एसटी-6 की मूंछ के बाल काटने का पत्र Social Media पर हो रहा Viral

ABOUT THE AUTHOR

...view details