अलवर.बाला किला बफर जोन में बीते तीन माह से बाघ, बाघिन और उनके शावकों की मूवमेंट की खबरें आ रही हैं. कई बार विचरण करते बाघ की तस्वीर और वीडियो भी सामने आए हैं. वहीं, शनिवार रात को शहर के करीब प्रतापगंज चौकी के पास एक बाघ गाय का शिकार करते नजर आया. इस दौरान वहां से गुजर रहे लोगों ने इस हंटिंग दृश्य को अपने मोबाइल में कैद कर वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
सरिस्का में कुल 28 बाघ, बाघिन और उनके शावक हैं. जिसमें 14 बाघिन, 8 बाघ और 6 शावक शामिल हैं. जबकि बाला किला बफर जोन में बाघिन एसटी 18, बाघ एसटी 19 और दो शावक हैं. वहीं, शावकों में एक मेल और एक फीमेल है. सरिस्का का बफर जोन शहरी क्षेत्र से लगा हुआ है. इसमें बाला किला और उसके आसपास के क्षेत्र आते हैं. यहां छोटे-मोटे गांव भी बसे हैं. ऐसे में यहां लोगों की आवाजाही लगी रहती है.
इस क्षेत्र में बीते तीन माह से चार बाघ घूम रहे हैं. कई बार बाला किला रोड तो कई बार प्रतापगंज से दधिकर की ओर जाने वाले रास्ते पर बाघ आ जाता है. अनेकों बार सरिस्का प्रशासन ने रास्ते बंद किए. लेकिन ग्रामीणों के लिए ये ही रास्ता मुफीद पड़ता है. ऐसे में वन विभाग की परेशानियां बढ़ जाती है. वहीं, शुक्रवार को प्रतापगंज से आड़ा पाड़ा हनुमान मंदिर की तरफ जाने वाले मार्ग पर बाघ ने एक गाय का शिकार किया तो वहीं, शनिवार को उस शिकार को बाघ खाता नजर आया.