भिवाड़ी (अलवर). भिवाड़ी में टटलूबाजों ने एक व्यक्ति को 300 ग्राम की नकली सोने की ईंट बेचकर ठग लिया. पीड़ित ने इस मामले में पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवायी है. जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
भिवाड़ी में एक बार फिर से टटलू गिरोह सक्रिय हो गया है. मामला भिवाड़ी के फूलबाग थाना अंतर्गत मटिला का है. हैदराबाद में काम करने वाले उत्तरप्रदेश निवासी अरविंद के पास सोने की ईंट बेचने के लिए फोन आया. जिसके बाद अरविंद कुमार 3 दिसंबर को भिवाड़ी आया. अरविंद टटलूबाज से ईंट का थोड़ा सा हिस्सा सैंपल के तौर पर लेकर चला गया. जिसके बाद उसने दुकान पर सैंपल चेक करवाया तो उसमें 80 प्रतिशत सोने की मात्रा मिली. जिसके बाद वह 10 दिसंबर को दोबारा भिवाड़ी आ गया. उसने साढ़े पांच लाख रुपए देकर करीब 300 ग्राम की नकली सोने की ईंट खरीद ली.