राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर में फिर भीड़ ने 3 युवकों की कर दी पिटाई, एक घायल की हालत गंभीर - alwar three people beaten

अलवर जिले के भिवाड़ी के फूलबाग थाना अंतर्गत सूरज सिनेमा के पास करीब 20 से ज्यादा लोगों ने 3 लोगों की बेहरहमी से पिटाई कर दी. साथ ही उन्हें जलाने का भी प्रयास किया. चोरी के शक के आधार पर करीब 20 से ज्यादा लोगों के द्वारा की गई मारपीट को इस बार भी पुलिस मॉब लिंचिंग से जुड़ा मामला नहीं मान रही है. बल्कि चोरों के द्वारा चोरों की पिटाई की बात में लगी रही.

अलवर समाचार, भिवाड़ी फूलबाग थाना, अलवर तीन लोगों की बेहरहमी से पिटाई, अलवर पुलिस, alwar news, bhiwadi phulbagh police station, alwar three people beaten, alwar police

By

Published : Oct 15, 2019, 10:56 AM IST

भिवाड़ी (अलवर). फूलबाग थाना अंतर्गत सूरज सिनेमा के पास करीब 20 से ज्यादा लोगों ने 3 लोगों की बेहरहमी से पिटाई कर दी. हालांकि, इस घटना के बाद एएसपी, डीएसपी सहित सभी अधिकारियों ने चुप्पी साधे रखी है. अज्ञात लोगों द्वारा की गई पिटाई के बाद 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

अलवर में फिर भीड़ ने 3 युवकों की कर दी पिटाई

जिनका भिवाड़ी के निजी अस्पताल में इलाज जारी है. घटना की सूचना के बाद एएसपी अरुण और डीएसपी हरिराम कुमावत ने घायलों से बात की, लेकिन मीडिया के सवालों से दोनों ही अधिकारी बचते रहे. घायल सुंदर ने बताया कि वो अपने सूअरों को ढूंढने के लिए जसवंत और प्रकाश के साथ सूरज सिनेमा के पास गया था.

जहां एक कम्पनी के पास दो गाड़ी में करीब 20 से ज्यादा लोग आए और बगैर उनसे कुछ पूछे उन पर लाठी-डंडों से मारने लगे. वहीं घायल जसवंत ने बताया कि उनमें से एक व्यक्ति ने उन पर मिट्टी का तेल डालकर जलती हुई तिल्ली फेंक दी.

यह भी पढ़ें- लंबी बीमारी से परेशान मरीजों के लिए राहत की खबर, अब अलवर अस्पताल से मिल सकेगी एक माह की दवा

बड़ी मुश्किल से वो आग से बच पाए. लेकिन फिर भी अज्ञात हमलावर उनको तब तक पीटते रहे, जब तक वो अधमरे नहीं हो गए. हालांकि, पुलिस घायलों से शिकायत लेकर कार्रवाई की बात जरूर कह रही है. लेकिन सवाल यह है कि ये आखिर अलवर जिले में मॉब लिंचिंग जैसी वारदातें कब थमेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details