बानसूर (अलवर).क्षेत्र के नारायणपुर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. जहां पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर हुई 24 चोरियों का खुलासा करते हुए तीन शातिर बदमाश और दो खरीददारों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने बदमाशों से चोरी का माल सहित बीस हजार रुपये नगद बरामद किया है.
डीएसपी बलराम सिंह मीणा ने बताया कि पकड़े गए बदमाश अलग-अलग ग्रुप बनाकर मकानों से चोरी करते थे. यही नहीं बदमाश चोरी के समय अपने साथ हथियार भी रखते थे. वहीं रात्रि के समय बाइक से रेकी कर जंगले तोड़कर सोना, चांदी और नगदी चोरी कर वारदात को अंजाम दिया करते थे.
अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के बदमाश गिरफ्तार पढे़ं-नेतृत्वहीन कांग्रेस को खुद में आत्ममंथन की जरूरत, देश पीएम मोदी के सशक्त नेतृत्व में विकास पथ पर आगे बढ़ रहा : राज्यवर्धन सिंह राठौड़
पकड़े गए गिरोह मंदिरों में चोरी, ट्रांसफार्मर चोरी की वारदात को अंजाम देकर हरियाणा, बानसूर, करौली, हिंडौन, दौसा, बांदीकुई, अलवर, कोटपूतली, शाहपुरा, जयपुर, खेतड़ी, झूंझनू में रिश्तेदारों के साथ में मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो मोटरसाइकिल भी बरामद की है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि अंतर्राज्यीय चोर गिरोह बानसूर सहित अन्य जिलों में भी चोरी की बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. थानागाजी डीवाईएसपी बलराम सिंह ने बताया कि यह चोर गिरोह एक घुमंतू जाति के चोर हैं, जो अलग-अलग जगहों पर पहले रेकी करते हैं, उसके बाद रात्रि को चोरी की घटना को अंजाम देते हैं.
पढ़ें-Horoscope today 15 june 2021 राशिफल : वृषभ, कन्या, तुला, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए अच्छा समय
उन्होंने बताया कि बानसूर के गांव हमीरपुर स्थित मनसा माता मंदिर में बीते महीनें बड़ी चोरी की वारदात हुई थी. इस चोरी की घटना में भी यह लोग सम्मिलित हो सकते हैं, वहीं तीन शातिर चोर अभी पीसी रिमांड पर है. इसके साथ ही चोरी का सामान खरीदने वाले दो सुनार भी पुलिस के गिरफ्त में हैं. संभावना लगाई जा सकती हैं, कि इन चोरों से कई अहम बड़ी चोरी का खुलासा हो सकता है.