राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बानसूर में बाबा सरकार गैंग के तीन लुटेरे गिरफ्तार, दो फरार - 820000 robbery case

बानसूर की हरसोरा थाना पुलिस ने 8,20000 लूट के मामले में बाबा सरकार गैंग के तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी बरामद की गई है.

बाबा सरकार गैंग,  तीन लुटेरे गिरफ्तार , Baba Sarkar Gang,  three robbers arrested
बाबा सरकार गैंग के तीन लुटेरे गिरफ्तार

By

Published : Sep 1, 2021, 10:55 PM IST

Updated : Sep 2, 2021, 5:02 PM IST

बानसूर (अलवर). बानसूर के हरसौरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ₹820000 की लूट का खुलासा करते हुए बाबा सरकार गैंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से स्कॉर्पियो गाड़ी भी बरामद की गई है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

थाना अधिकारी ताराचंद शर्मा ने बताया कि बानसूर के हरसोरा थाना पर ट्रक चालक राजेंद्र सिंह राजपूत ने सूचना दी थी कि वह रात्रि को कैंटर ट्रक से मकराना से पाउडर भरकर फरीदाबाद की ओर जा रहा था जिसके मालिक को देने के लिए ₹820000 दिए गए थे. जब वह 28 जुलाई को सुबह करीब 3 बजे बानसूर के गांव हमीरपुर के पास पहुंचा तो हमीरपुर के पास स्थित बिजली घर के पास एक स्कॉर्पियो गाड़ी आई और ट्रक को ओवरटेक कर रुकवाया लिया.

पढ़ें:दिन में खेत की रखवाली के नाम पर डेरा डालते और रात में करते थे चोरी..भील गैंग के 8 सदस्य गिरफ्तार

गाड़ी में करीब पांच व्यक्ति बैठे थे. आरोपियों ने कैंटर के खलासी और चालक को पीटने के बाद उनके पास से ₹20000 रुपए छीन लिए. उसके बाद कैंटर के केबिन को खंगाल कर सीट के नीचे रखा रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. जाते वक्त धमकी भी दे गए और कहा कि किसी को सूचना दी तो जान से मार देंगे.

वहीं इस घटना की सूचना हरसोरा थाने को दी गई जिस पर पुलिस टीम गठित कर आसपास के इलाके में नाकाबंदी की गई. आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए. वहीं पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लूट की घटना में शामिल आरोपी बानसूर क्षेत्र के गांव महनपुर की जाटों की ढाणी निवासी मोतीलाल चौधरी (18) तथा संजू जाट (26) तथा पवन गुर्जर (18) निवासी चेचियों की ढाणी तन महनपुर को स्कॉर्पियो गाड़ी सहित गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से करीब 41000 रुपये बरामद किए हैं. हरसोरा पुलिस दो अन्य आरोपियों रामस्वरूप गुर्जर तथा कमलेश गुर्जर की तलाश में जुटी हुई है.

Last Updated : Sep 2, 2021, 5:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details