नीमराणा (अलवर).जिले के नीमराणा पुलिस ने रविवार को बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने बाइक चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बहरोड के उदनवास गांव के तीन नाबालिगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही मौके से करीब 6 बाइक को बरामद किया है. पूछताछ में पता चला कि वो सुनसान जगहों से बाइक चोरी कर हजार से 5 हजार तक में बेच देते थे. जिन्हें सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा.
अलवर के नीमराणा में बाइक चोरी करने वाले 3 नाबालिग गिरफ्तार, 6 बाइक बरामद - rajasthan news
अलवर के नीमराणा पुलिस ने रविवार को बाइक चोरी करने वाले तीन नाबालिगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही मौके से 6 बाइक भी बरामद की गई है. इन आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा.
बाइक चोरी करने वाले तीन नाबालिक गिरफ्तार
पढ़ें- अलवर: वीडियो पर अभद्र कमेंट करने को लेकर थाने पहुंची छात्राएं
नीमराणा थाना प्रभारी हरदयालसिंह ने बताया कि क्षेत्र में पिछले कई दिनों से बाइक चोरी की वारदाते सामने आ रही थी, जिस पुलिस ने टीम गठित कर मामले की जांच करनी शुरू कर दी थी. गठित टीम के इंचार्ज सतपाल चौधरी ने कड़ी मशक्कत करने के बाद बाइक चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन नाबालिगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.