बहरोड (अलवर). दिल्ली- जयपुर नेशनल हाईवे 48 पर बहरोड के दुघेड़ा गांव के पास खड़े ट्रक में कार चालक ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत (Three died in alwar road accident) हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को बहरोड के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया.
हादसे की सूचना पर नीमराणा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को निजी अस्पताल भर्ती कराया. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसा हाईवे पर एक ट्रक खड़ा था. इस दौरान दिल्ली से जयपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार पीछे से जाकर ट्रक में टकरा गई. हादसे के बाद आसपास रहने वाले लोग मौके पर पहुंचे.