राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Alwar Sariska Tiger Reserve: 3 शावकों का हुआ नामकरण, ST-12 के तीनों शावक मां से हो चुके हैं अलग - Rajasthan News

सरिस्का के जंगलों से बड़ी खुशखबरी आई है कि बाघिन ST-12 के तीन शावकों का नामकरण हो गया है. कोरोना के कम होते संकट के बाद सरिस्का प्रशासन के लिए यह गुड न्यूज है. सरिस्का प्रशासन की मानें तो मेल शावकों की संख्या बढ़ने से धीरे-धीरे सरिस्का में बाघों का कुनबा बढ़ रहा है.

alwar latest news, Rajasthan News
अलवर के सरिस्का में विचरण करता बाघ

By

Published : Nov 15, 2021, 6:58 PM IST

Updated : Nov 15, 2021, 7:04 PM IST

अलवर. अलवर के सरिस्का में बाघ के बढ़ते कुनबे के बीच बाघिन ST-12 के तीन शावकों का सोमवार को नामकरण हो गया. तीनों मेल बाघ है. तीनों की अलग-अलग टेरिटरी है. तीनों बाघ अपनी मां से अलग हो चुके हैं. ऐसे में सरिस्का प्रशासन ने इनको नया नाम दिया है.

सरिस्का में बाघिन ST12 के तीन शावकों का सोमवार को नामकरण हुआ. सरिस्का प्रशासन की तरफ से इनको बाग ST-23,ST- 24 और ST-25 दिया गया है. ST- 23 सुकोला क्षेत्र में घूम रहा है. इसने सुकोला के जंगलों को अपना डेरा बनाया है. इसके अलावा ST-24 और ST-25 अजबगढ़ रेंज में अलग-अलग जगहों पर घूम रहे हैं. तीनों ही बाघ ने अपना अलग-अलग क्षेत्र चुन लिया है व तीनों बाघ अपनी मां से अलग हो चुके हैं. इनकी उम्र 20 से 21 माह के आसपास है.

पढ़ें- सरिस्का में बाघों की साइटिंग से पर्यटक हो रहे रोमांचित, आज बाघिन ST9 का हुआ दीदार

सरिस्का क्षेत्र में अब तीन शावक बचे हैं. जिनका नामकरण होना है. यह शावक ST-14 के शावक हैं. सरिस्का प्रशासन की मानें तो सरिस्का के जंगलों में बाघों का कुनबा बढ़ेगा. यहां मेल नए शावकों की संख्या बढ़ रही है. युवा बाघ होने के कारण यह कुनबा बढ़ाने में मददगार होंगे. सरिस्का में अब 10 बाघिन, 10 बाघ व तीन शावक हैं. सरिस्का प्रशासन की तरफ से सभी बाघों की मॉनिटरिंग की जा रही है. जंगल क्षेत्र में बसे गांवों को भी विस्थापित किया जा रहा है. इसलिए लगातार यहां बाघों का कुनबा बढ़ रहा है.

Last Updated : Nov 15, 2021, 7:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details